ETV Bharat / state

टिहरी में राशन की कालाबाजारी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश - Video of black marketing of ration in Tehri goes viral

टिहरी जिले में स्कूटर से राशन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. कालाबाजारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

video-of-black-marketing-of-ration-in-tehris-pratapnagar-goes-viral
टिहरी में राशन की कालाबाजारी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 10:47 PM IST

टिहरी: जिले की प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत मदन नेगी के समीप राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. कालाबाजारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति स्कूटर से सरकारी राशन लाद कर ले जा रहा है. वहीं, अब इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं.

राशन की कालाबाजारी की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता बलवंत पंवार ने जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी से की. उन्होंने बताया 2 साल से उक्त क्षेत्र में राशन की दुकान बंद हैं. वहां पर खाद्यान्न विभाग से संबंधित अधिकारी लोगों के साथ सांठगांठ करके अपने लोगों को राशन की कालाबाजारी करवा रहे हैं.

टिहरी में राशन की कालाबाजारी का वीडियो वायरल

पढ़ें- CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर, चंपावत रहा फिसड्डी

वहीं, स्कूटर से राशन की कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिला पूर्ति निरीक्षक मुकेश ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच जखणीधार के एफजीआई को दे दी है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वीडियो की जांच करने के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों की भी जांच की जाए.

पढ़ें- CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, सताक्षी ने किया टॉप

आरटीआई कार्यकर्ता बलवंत का कहना है कि कालाबाजारी के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी व जिला प्रशासन को उक्त क्षेत्र में राशन डीलर की दुकान खोलने की अनुमति देने की बात कही है. जिससे ग्रामीणों को आसानी से राशन मिल सके.

टिहरी: जिले की प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत मदन नेगी के समीप राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. कालाबाजारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति स्कूटर से सरकारी राशन लाद कर ले जा रहा है. वहीं, अब इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं.

राशन की कालाबाजारी की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता बलवंत पंवार ने जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी से की. उन्होंने बताया 2 साल से उक्त क्षेत्र में राशन की दुकान बंद हैं. वहां पर खाद्यान्न विभाग से संबंधित अधिकारी लोगों के साथ सांठगांठ करके अपने लोगों को राशन की कालाबाजारी करवा रहे हैं.

टिहरी में राशन की कालाबाजारी का वीडियो वायरल

पढ़ें- CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर, चंपावत रहा फिसड्डी

वहीं, स्कूटर से राशन की कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिला पूर्ति निरीक्षक मुकेश ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच जखणीधार के एफजीआई को दे दी है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वीडियो की जांच करने के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों की भी जांच की जाए.

पढ़ें- CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, सताक्षी ने किया टॉप

आरटीआई कार्यकर्ता बलवंत का कहना है कि कालाबाजारी के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी व जिला प्रशासन को उक्त क्षेत्र में राशन डीलर की दुकान खोलने की अनुमति देने की बात कही है. जिससे ग्रामीणों को आसानी से राशन मिल सके.

Last Updated : Jul 30, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.