टिहरी: महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने पर लोगों में खासा आक्रोश है. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद टिहरी ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका. परिषद ने कहा कि अगर बीएमसी कंगना रनौत के कार्यालय को ठीक नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- कंगना-बीएमसी टकराव : हाईकोर्ट में तीन बजे सुनवाई, राज्यपाल ने भी मांगी रिपोर्ट
गौर हो कि, महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. वहीं इस मामले को लेकर सभी में गुस्सा है और बीएमसी के इस कदम को गलत बता रहे हैं. टिहरी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर बीएमसी जल्दी ही कंगना के कार्यालय को ठीक नहीं करती है और उत्तरी भारतीयों पर अत्याचार करना बंद नहीं करेगी तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हर गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक महाराष्ट्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा.
विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की है कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना के कहने पर उत्तरी भारतीयों के प्रति अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, ताकि शिवसेना उत्तरी भारतीयों पर आंख उठाकर ना देख सके.