ETV Bharat / state

अलमस पुल पर आठ माह बाद वाहनों की आवाजाही हुई शुरू, नये साल पर लोगों को मिली राहत - Dhanaulti Almas Bridge

traffic Start on almas bridge नये साल से पहले चिन्यालीसौड़ और उत्तरकाशी सफर करने वालों लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अलमस पुल पर आठ महीने बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. जिससे अब लोगों को अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

Etv Bharat
अलमस पुल पर आठ माह बाद वाहनों की आवाजाही हुई शुरू
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 9:34 PM IST

धनोल्टी: नगुन-सुवाखोली- मसूरी देहरादून स्टेट हाइवे 30 पर अलमस बैंड के पास बन रहे मोटर पुल पर आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. पुल पर आवाजाही शुरू होने से देहरादून से चिन्यालीसौड़ - उत्तरकाशी जाने वाले लोगों को आने वाले नये साल पर बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें नगुन सुवाखोली- मोटरमार्ग SH-30 पर लोनिवि थत्यूड़ के द्वारा बीते अप्रैल 2023 से मार्ग के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा था. जिसके तहत अलमस बैंड के पास अलमस खाला में वाहनों के सुगम आवाजाही के लिए पुराने पुल की जगह नये पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल निर्माण के चलते अब तक वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग थत्यूड़-सटागाड़- भवान मोटरमार्ग से की जा रही थी. जिसके कारण देहरादून से चिन्यालीसौड़ -उत्तरकाशी आवाजाही करने वाले लोगों को लगभग 7 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी. साथ ही मार्ग संकरा होने से जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा था.

पढ़ें- उत्तराखंड में खास है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान, आ रहे देवभूमि तो इन बातों का रखे ख्याल, नहीं तो हागी फजीहत

लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियन्ता लोकेश सारस्वत ने बताया नगुन- सुवाखोली SH-30 पर अलमस खाला में पुराने पुल काफी संकरा व पुराना था. जिसकी जगह अब नया पुल बनकर तैयार हो चुका है. नये पुल पर ट्रायल रन के साथ आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. ट्रायल रन के बाद आगामी 14 जनवरी से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पुल पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. मार्ग पर सुधारीकरण के बाद अब लोगों को काफी राहत मिलेगी.

धनोल्टी: नगुन-सुवाखोली- मसूरी देहरादून स्टेट हाइवे 30 पर अलमस बैंड के पास बन रहे मोटर पुल पर आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. पुल पर आवाजाही शुरू होने से देहरादून से चिन्यालीसौड़ - उत्तरकाशी जाने वाले लोगों को आने वाले नये साल पर बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें नगुन सुवाखोली- मोटरमार्ग SH-30 पर लोनिवि थत्यूड़ के द्वारा बीते अप्रैल 2023 से मार्ग के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा था. जिसके तहत अलमस बैंड के पास अलमस खाला में वाहनों के सुगम आवाजाही के लिए पुराने पुल की जगह नये पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल निर्माण के चलते अब तक वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग थत्यूड़-सटागाड़- भवान मोटरमार्ग से की जा रही थी. जिसके कारण देहरादून से चिन्यालीसौड़ -उत्तरकाशी आवाजाही करने वाले लोगों को लगभग 7 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी. साथ ही मार्ग संकरा होने से जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा था.

पढ़ें- उत्तराखंड में खास है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान, आ रहे देवभूमि तो इन बातों का रखे ख्याल, नहीं तो हागी फजीहत

लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियन्ता लोकेश सारस्वत ने बताया नगुन- सुवाखोली SH-30 पर अलमस खाला में पुराने पुल काफी संकरा व पुराना था. जिसकी जगह अब नया पुल बनकर तैयार हो चुका है. नये पुल पर ट्रायल रन के साथ आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. ट्रायल रन के बाद आगामी 14 जनवरी से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पुल पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. मार्ग पर सुधारीकरण के बाद अब लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.