धनौल्टीः इन दिनों देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में कई पर्यटक धनौल्टी हिल स्टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर यात्रियों को पार्किंग की समस्या से दो-चार होने पड़ रहा है. सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण से यात्रियों को अपने वाहन पार्किंग करने में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं यहां पर प्रशासन ने अभीतक एक स्थाई पार्किंग भी नहीं बनाया है. जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में शामिल धनौल्टी मसूरी से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. धनौल्टी देवदार के जंगल से घिरा है. देवदार के जंगल ही धनौल्टी की पहचान हैं. इसके अलावा बांज, बुरांश, चीड़ आदि के वृक्षों के लिए भी काफी मशहूर है. लंबी जंगली ढलानें, ठंडी और शांत हवाएं, मनमोहक मौसम, बर्फ से ढके पहाड़ का दीदार करने के लिए काफी पर्यटक पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ेंः चीन की तर्ज पर केदारनाथ में बनेगा कांच का पुल, देश-दुनिया में देवभूमि को मिलेगी नई पहचान
पारा चढ़ते ही देश-विदेश से पर्यटक धनौल्टी पहुंच रहे हैं, लेकिन सड़कों पर अवैध अतिक्रमण से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग व्यवस्था ना होने से पर्यटक अपने वाहनों को पार्क नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पार्किंग ना होने से लोग जहां-तहां वाहन पार्क कर रहे हैं. जिससे जाम लग रहा है. उधर, पार्किंग ना होने से पर्यटक अन्य पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसका असर स्थानीय व्यापारियों पर भी पड़ रहा है.