ETV Bharat / state

टिहरी के बूढ़ाकेदार में मैक्स वाहन खाई में गिरा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

टिहरी के बूढ़ाकेदार में सवारियों से भरा मैक्स वाहन खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन में 7 लोग सवार थे. जिनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Tehri max vehicle accident
मैक्स वाहन खाई में गिरी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 3:15 PM IST

टिहरीः बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां नागेश्वर सौड़-लाटा मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है.

जानकारी के मुताबिक, एक मैक्स वाहन 7 सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. तभी नागेश्वर सौड़-लाटा मोटर मार्ग पर लाटा गेट के पास मैक्स अनियंत्रित हो गई. जिससे वाहन सीधे खाई में जा गिरा. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें पीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, करना पड़ रहा घंटों इंतजार

बताया जा रहा है कि वाहन ऋषिकेश जा रहा था. हादसे में 3 लोगों को मामूली चोटें आई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस की मानें तो घटना के बाद से चालक फरार चल रहा है.

पौड़ी जिले में भी हुआ हादसा: इससे पहले आज सुबह पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया था. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से तीन शव बरामद किये. हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों में से चालक की पहचान अभी तक हुई है. बाकी दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.

टिहरीः बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां नागेश्वर सौड़-लाटा मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है.

जानकारी के मुताबिक, एक मैक्स वाहन 7 सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. तभी नागेश्वर सौड़-लाटा मोटर मार्ग पर लाटा गेट के पास मैक्स अनियंत्रित हो गई. जिससे वाहन सीधे खाई में जा गिरा. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें पीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, करना पड़ रहा घंटों इंतजार

बताया जा रहा है कि वाहन ऋषिकेश जा रहा था. हादसे में 3 लोगों को मामूली चोटें आई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस की मानें तो घटना के बाद से चालक फरार चल रहा है.

पौड़ी जिले में भी हुआ हादसा: इससे पहले आज सुबह पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया था. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से तीन शव बरामद किये. हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों में से चालक की पहचान अभी तक हुई है. बाकी दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.