धनौल्टी: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा थौलधार का त्रैवार्षिक चुनाव आज शनिवार को विकासखंड के सभागार में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश डबराल, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की. वहीं, मंत्री पद पर मनोज थपलियाल ने निर्विरोध चुने गये.
बता दें कि मतदान प्रक्रिया जिला पर्यवेक्षक प्रमोद कैन्तुरा व विभागीय पर्यवेक्षक रामलाल टम्टा की रेखदेख में शनिवार सुबह विकासखंड थौलधार के सभागार में शुरू हुई. जिसमें करीब संघ से जुड़े 137 शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया.
पढ़ें:कहां-कैसे बांटा गया 57 हजार 400 करोड़ का बजट, CM ने दी जानकारी
वहीं, अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार विनोद नेगी, जसपाल पुरषोड़ा और ओमप्रकाश डबराल मैदान में थे. जिसमें से ओमप्रकाश डबराल ने 72 मत हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर दो दावेदारों सुरेंद्र सिंह नेगी और एलम चंद रमोला मैदान में थे. जिसमें से सुरेंद्र सिंह नेगी ने 72 मत पाकर जीत हासिल की. वहीं, मंत्री पद के लिए मनोज थपलियाल को निर्विरोध चुने गये थे.