नई टिहरी: जिले के पिपली गांव में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के 35 श्रमिकों के पास चार दिन पहले राशन खत्म हो गया था. कोरोना लॉकडाउन के कारण वे राशन नहीं ले पा रहे थे. काफी समय से वे जिला प्रशासन से राशन की मांग कर रहे थे. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालत ये हो गई थी कि पिछले चार दिनों से एक टाइम का खाना खाने से कुछ मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई.
एक श्रमिक विनोद ने बताया कि पिछले चार दिनों से सभी एक टाइम ही खाना खा रहे थे. चार-चार रोटी की जगह एक रोटी ही प्रत्येक के हिस्से में आ रही थी. विनोद ने बताया कि हमारे पास जो पैसे थे, वह भी खत्म हो गए थे.
पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात
हालांकि, मीडिया हस्तक्षेप के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की मदद से जिला प्रशासन की टीम ने मजदूरों को राशन वितरित किया. नई टिहरी में भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राशन देने के साथ ही उनकी काउंसिलिग भी कर रहे हैं. पिपली गांव में उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लॉकडाउन का महत्व बताया गया और घर पर ही रहने की सलाह दी गई.