टिहरी: जिले की देवप्रयाग विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी दिवाकर भट्ट ने कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा क्षेत्र में साड़ियां और मिठाइयां बांट रही है, लेकिन निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दिवाकर भट्ट ने विरोधी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा मतदान से ठीक पहले क्षेत्र में साड़ियां और मिठाइयां बांटी जा रही है, जिसको रोकने के लिए निर्वाचन आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अब मतदान के लिए कुछ ही समय बचा है. ऐसी स्थिति में क्षेत्र में जिस तरह मिठाइयां और साड़ियां बांटी जा रही है, वह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें: खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील
इस मामले को लेकर उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.