टिहरीः टिहरी गढ़वाल में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जारी अभियान के अंतर्गत लगातार नशाखोरों और तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को स्मैक के साथ बौराड़ी के पास स्थित पार्क से गिरफ्तार किया है.
नई टिहरी पुलिस और एसओजी की टीम ने उक्त कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. आरोपी पंकज कुमईं (32 वर्ष) पुत्र रामचंद्र कुमईं निवासी ग्राम कठुली, पट्टी-धारमंडल, टिहरी गढ़वाल, व लक्ष्मण (21 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी ढुंगीधार, निर्मल आवास, टिहरी गढ़वाल से कुल 7.15 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ेंः नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर फरार 12 युवकों को ढूंढ रही थी पुलिस, भागकर पहुंचे यहां
नई टिहरी पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई. उनके पास स्मैक बरामद होने पर दोनों के खिलाफ नई टिहरी कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.