टिहरीः कोतवाली कीर्तिनगर में दो विवाहित महिलाओं ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज और छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है. महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों मुकदमों में ससुराल पक्ष के 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. दोनों मामलों में विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट का आरोप लगाया है.
मामले के तहत कोतवाली कीर्तिनगर में नैथाणा चौरास निवासी एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर और दो ननदों के खिलाफ तहरीर दी है. महिला ने बताया कि उसका ससुराल देहरादून के आदर्श नगर जौलीग्रांट में है. उसका पति और उसके परिवार के सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. दहेज न लाने पर वह मारपीट और गाली गलौज करते हुए धमकाते हैं.
ये भी पढ़ेंः धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी और 10 माह के बेटे को छोड़ फरार हुआ आरोपी
दूसरे मामले में महिला ने बताया कि उसका ससुराल सैलाकुंई देहरादून में है. उसका पति, ससुर, सास और देवर दहेज के लिए परेशान करते हुए मारपीट करते हैं. ससुर गंदी हरकत और छेड़खानी करता है. ससुराल पक्ष की हरकतों से परेशान होकर वह अपने मायके में रह रही हैं.
कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं की शिकायत पर दोनों पक्षों की महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग हुई थी, लेकिन इसका हल नहीं निकला. जिसके चलते महिलाओं की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.