टिहरी: जिले के घनसाली के तहसील बालगंगा के राजस्व क्षेत्र तुंगाणा के अंतर्गत गोना-सरकंडा ग्रामीण मोटर मार्ग पर नागेश्वरसौड के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई.
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान विजेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम सरकंडा और बालगंगा विसन सिंह पुत्र श्रीराम उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई है.