ETV Bharat / state

टिहरी में दो तस्कर गिरफ्तार, 8 पेटी शराब बरामद - टिहरी में दो तस्कर गिरफ्तार

टिहरी में दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिसने पास से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. आरोपी आधी रात को मैक्स वाहन में शराब की तस्करी कर रहे थे.

tehri police arrested smuggler
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 2:40 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर कब लगाम लगेगा? यह सवाल बना हुआ है. आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. टिहरी से भी शराब तस्करी का मामला सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों को 8 पेटी शराब (tehri police arrested smuggler) के साथ दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले की हिंडोलाखाल पुलिस (Hindolakhal Police) ने बीती देर रात चेकिंग अभियान चलाया. तभी चंद्रबदनी गैस एजेंसी अंजनीसैंण के पास से एक मैक्स वाहन संख्या UK 07 TC 1064 आती दिखाई दी. जिन्हें पुलिस ने रोका और वाहन सवार से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वाहन सवार बगले झांकने लगे. ऐसे में पुलिस को उन पर शक हुआ और वाहन की तलाशी ली.

ये भी पढ़ेंः बीच सड़क पर दारू पीकर दादागीरी, प्लेन में स्मोकिंग... उत्तराखंड पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया

वहीं, वाहन की तलाशी लेने पर 336 पव्वे और 24 अद्धे कुल 8 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी कीमत करीब 76,800 रुपए आंकी गई है. मौके पर पुलिस ने उम्मेद सिंह पुत्र बच्चन सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम गड्डू गाड़, तहसील जाखनीधार, टिहरी और सत्ते सिंह पुत्र बुलक सिंह (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम कोटी, खास पट्टी, तहसील जाखनीधार, टिहरी को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हिंडोलाखाल में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.

टिहरीः उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर कब लगाम लगेगा? यह सवाल बना हुआ है. आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. टिहरी से भी शराब तस्करी का मामला सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों को 8 पेटी शराब (tehri police arrested smuggler) के साथ दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले की हिंडोलाखाल पुलिस (Hindolakhal Police) ने बीती देर रात चेकिंग अभियान चलाया. तभी चंद्रबदनी गैस एजेंसी अंजनीसैंण के पास से एक मैक्स वाहन संख्या UK 07 TC 1064 आती दिखाई दी. जिन्हें पुलिस ने रोका और वाहन सवार से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वाहन सवार बगले झांकने लगे. ऐसे में पुलिस को उन पर शक हुआ और वाहन की तलाशी ली.

ये भी पढ़ेंः बीच सड़क पर दारू पीकर दादागीरी, प्लेन में स्मोकिंग... उत्तराखंड पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया

वहीं, वाहन की तलाशी लेने पर 336 पव्वे और 24 अद्धे कुल 8 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी कीमत करीब 76,800 रुपए आंकी गई है. मौके पर पुलिस ने उम्मेद सिंह पुत्र बच्चन सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम गड्डू गाड़, तहसील जाखनीधार, टिहरी और सत्ते सिंह पुत्र बुलक सिंह (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम कोटी, खास पट्टी, तहसील जाखनीधार, टिहरी को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हिंडोलाखाल में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.