ETV Bharat / state

धनोल्टी: देर रात गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

अलमस-नगुण-भवान मार्ग पर अलमस के बान्सी बैण्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

dhanaulti
देर रात गहरी खाई में गिरी कार.
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:04 AM IST

धनोल्टी: अलमस-नगुण-भवान मार्ग पर अलमस के बान्सी बैण्ड के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियों ने घायल को सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया.

गौर हो कि थत्यूड़ थाना पुलिस ने मृतक और घायलों को रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. घटना देर रात की बताई जा रही है जब थत्यूड़ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस किसी केस को हायर सेन्टर छोड़कर करीब 12:30 बजे रात वापस थत्यूड़ लौट रही थी, तभी बान्सी बैण्ड के समीप उन्हें खाई में लाइट जलती दिखी, जिसके बाद 108 कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियों ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायल को बाहर निकाला.

पढ़ें-बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही मां, पति पर लगाया हत्या का आरोप

जिसके बाद घायल व्यक्ति को सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल तीनों में से एक की पहचान बिल्ली दहिया (19) के रूप में हुई है. वहीं कार के नम्बर के आधार पर हताहत यूपी के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

धनोल्टी: अलमस-नगुण-भवान मार्ग पर अलमस के बान्सी बैण्ड के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियों ने घायल को सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया.

गौर हो कि थत्यूड़ थाना पुलिस ने मृतक और घायलों को रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. घटना देर रात की बताई जा रही है जब थत्यूड़ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस किसी केस को हायर सेन्टर छोड़कर करीब 12:30 बजे रात वापस थत्यूड़ लौट रही थी, तभी बान्सी बैण्ड के समीप उन्हें खाई में लाइट जलती दिखी, जिसके बाद 108 कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियों ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायल को बाहर निकाला.

पढ़ें-बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही मां, पति पर लगाया हत्या का आरोप

जिसके बाद घायल व्यक्ति को सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल तीनों में से एक की पहचान बिल्ली दहिया (19) के रूप में हुई है. वहीं कार के नम्बर के आधार पर हताहत यूपी के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:
नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर
कार खाई मे गिरी दो की मौत एक घायलBody:

अलमस

कार खाई में गिरी दो की मौत एक घायल

अलमस-नगुण-भवान मार्ग पर अलमस के बान्सी बैण्ड के पास 1 होन्डा कार के सड़क से गहरी खाई मे जा गिरी जिसमें सवार 2 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 1 ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना देर रात की बताई जा रही है जब थत्यूड़ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस किसी केस को हायर सेन्टर छोड़कर करीब 12:30 बजे रात वापस थत्यूड़ लौट रही थी तभी बान्सी बैण्ड के समीप उन्हे खाई मे कोई लाईट जलती दिखी जिसके बाद 108 कर्मियों के द्वारा इसकी सूचना थत्यूड़ थाना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची थत्यूड़ थाना पुलिस के द्वारा मृतकों व घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर सी एच सी थत्यूड़ ले जाया गया घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून के लिए रैफर किया गया है फिलहाल तीनो मे से एक की पहचान बिल्ली दहिया उम्र19 बर्ष के रूप मे हुई कार के नम्बर के आधार पर यू पी के रहने वाले बताये जा रहे है कार सवार फिलहाल पुलिस जाँच मे जुटी है ।


Conclusion: कार दुर्घटना की सूचना 108 के द्वारा पुलिस को देर रात देने पर पुलिस मौके पर पहुँची और कार सविर मृतक व घायल को अस्पताल पहुँचाया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.