नरेंद्र नगर: टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर में कार 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसा नरेंद्र नगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर हुआ है. घटना देर रात की बताई जा रही है लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में रमेश सिंह गुसाईं s/o बलवीर सिंह (35), कंडारी गांव, तहसील गजा हाल निवास अजबपुरकला देहरादून और दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त विरेंद्र मैहर (34) s/0 स्वर्गीय बचन सिंह ग्राम जमुला पट्टी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गाड़ी नरेंद्र नगर रानीपोखरी से देहरादून जा रही थी. वहीं दोनों शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए नयनगर सुमन अस्पताल भेज दिया गया है.