ETV Bharat / state

जोशीमठ आपदा: टिहरी के दो लोगों का शव मिला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ - जितेंद्र सिंह धनाई का मिला शव

चमोली आपदा में कई लोग अभी तक लापता है, जिनकी तलाश जारी है. वहीं हादसे में टिहरी जिले के 11 लोग लापता हैं, जिनमें दो लोगों का शव आज मिला है.

जोशीमठ आपदा
जोशीमठ आपदा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 6:07 PM IST

टिहरी: चमोली जिले के रैणी गांव में आई आपदा में टिहरी जिले के 11 लोग लापता हैं. लापता लोगों में नरेंद्रनगर विधानसभा के पट्टी दोगी के लायल गांव के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर (45) और प्रतापनगर ब्लॉक के गांव रौलाकोट निवासी जितेंद्र धनाई (30) का शव मिला है. शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जोशीमठ आपदा
जितेंद्र सिंह धनाई का मिला शव

आलम सिंह तपोवन में निर्माणाधीन 520 मेगावाट जल विद्युत परियोजना की कार्यदाई संस्था आरआरपीएल के लिए काम करते थे और तपोवन में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे. बीते रविवार को रैणी में आई आपदा में वह टनल में फंस गए थे. टनल में मिले दो शवों में एक शव की पहचान आलम सिंह पुंडीर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: संवेदनशील नदियों पर पावर प्रोजेक्ट की अनुमति मिलने से उठे सवाल

वहीं, दूसरी ओर टिहरी झील के ठीक सामने प्रतापनगर के रौलाकोट गांव के जितेंद्र सिंह धनाई रैणी आपदा में बीते आठ दिनों से लापता थे, उनका शव भी रेस्क्यू में मिल गया है. इनके घर में बुजुर्ग माता-पिता और चार बहनें हैं. अपने घर में इकलौते कमाऊ बेटे होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने बताया की जितेंद्र के परिवार पर आपदा के कारण भारी मुसीबत आ पड़ी है. ग्रामीण शव मिलने की सूचना पर शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं.

टिहरी: चमोली जिले के रैणी गांव में आई आपदा में टिहरी जिले के 11 लोग लापता हैं. लापता लोगों में नरेंद्रनगर विधानसभा के पट्टी दोगी के लायल गांव के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर (45) और प्रतापनगर ब्लॉक के गांव रौलाकोट निवासी जितेंद्र धनाई (30) का शव मिला है. शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जोशीमठ आपदा
जितेंद्र सिंह धनाई का मिला शव

आलम सिंह तपोवन में निर्माणाधीन 520 मेगावाट जल विद्युत परियोजना की कार्यदाई संस्था आरआरपीएल के लिए काम करते थे और तपोवन में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे. बीते रविवार को रैणी में आई आपदा में वह टनल में फंस गए थे. टनल में मिले दो शवों में एक शव की पहचान आलम सिंह पुंडीर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: संवेदनशील नदियों पर पावर प्रोजेक्ट की अनुमति मिलने से उठे सवाल

वहीं, दूसरी ओर टिहरी झील के ठीक सामने प्रतापनगर के रौलाकोट गांव के जितेंद्र सिंह धनाई रैणी आपदा में बीते आठ दिनों से लापता थे, उनका शव भी रेस्क्यू में मिल गया है. इनके घर में बुजुर्ग माता-पिता और चार बहनें हैं. अपने घर में इकलौते कमाऊ बेटे होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने बताया की जितेंद्र के परिवार पर आपदा के कारण भारी मुसीबत आ पड़ी है. ग्रामीण शव मिलने की सूचना पर शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.