टिहरी: जनपद की मुनिकीरेती पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिन के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि जिले में नशे को रोकने के लिए पुलिस समस-समय पर अभियान चलाती रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुमन पार्क ढालवाला से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी का नाम नंद लाल बिष्ट है जो उत्तरकाशी जनपद के धौंत्री तहसील के ठांडी गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम कृष्ण चंद है जो उत्तरकाशी की डुंडा तहसील के गांव उडरी का रहने रहने वाला है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.