ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर घायल - truck driver-cleaner injured

प्रतापनगर के भैंगा-गोदड़ी सिलारी मोटर मार्ग पर एक ट्रक खाई में गिर गया. जिसके कारण ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए.

truck-fell-into-a-ditch-in-pratapnagar
अनियंत्रित होतक खाई में गिरा ट्रक
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:45 PM IST

प्रतापनगर: भैंगा-गोदड़ी सिलारी मोटर मार्ग पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गये. ग्रामीणों और लम्बगांव पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला. घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके कारण उसे 108 की मदद से नई टिहरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

अनियंत्रित होतक खाई में गिरा ट्रक.

जानकारी के अनुसार, आज शाम साढ़े चार बजे एक ट्रक टाटा 909 वाहन संख्या UK07 सीसी 0877 भैंगा-गोदड़ी सिलारी मोटर मार्ग पर भैंगा के करीब 2 किमी. पहले अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें चालक मुकेश चंद्र रमोला (42), निवासी ग्राम- मलना, उत्तरकाशी और क्लीनर गंभीर सिंह(48 ), निवासी ओखला गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि ट्रक हलेथ गांव से खाली होकर वापस आ रहा था.

पढ़ें- 18 साल की मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने खोजा वायरस, बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए करेगा ई-वेस्ट का निस्तारण

ग्रामीणों और पुलिलसकर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर ड्राइवर और क्लीनर को खाई से निकाला गया. जिसके बाद हलेथ गांव के स्वास्थ्यकर्मियों ने ड्राइवर और क्लीनर को फर्स्ट ऐड दिया. घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके कारण उसे 108 की मदद से नई टिहरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

प्रतापनगर: भैंगा-गोदड़ी सिलारी मोटर मार्ग पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गये. ग्रामीणों और लम्बगांव पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला. घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके कारण उसे 108 की मदद से नई टिहरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

अनियंत्रित होतक खाई में गिरा ट्रक.

जानकारी के अनुसार, आज शाम साढ़े चार बजे एक ट्रक टाटा 909 वाहन संख्या UK07 सीसी 0877 भैंगा-गोदड़ी सिलारी मोटर मार्ग पर भैंगा के करीब 2 किमी. पहले अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें चालक मुकेश चंद्र रमोला (42), निवासी ग्राम- मलना, उत्तरकाशी और क्लीनर गंभीर सिंह(48 ), निवासी ओखला गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि ट्रक हलेथ गांव से खाली होकर वापस आ रहा था.

पढ़ें- 18 साल की मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने खोजा वायरस, बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए करेगा ई-वेस्ट का निस्तारण

ग्रामीणों और पुलिलसकर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर ड्राइवर और क्लीनर को खाई से निकाला गया. जिसके बाद हलेथ गांव के स्वास्थ्यकर्मियों ने ड्राइवर और क्लीनर को फर्स्ट ऐड दिया. घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके कारण उसे 108 की मदद से नई टिहरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.