धनौल्टी: प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. परिवहन विभाग की टीम ने तहसील स्तरों पर वाहनों का अधिग्रहण करने और जरूरत पड़ने पर तैयार रहने को कहा है.
पढ़ें: कोरोना: हरीश रावत ने दिए हेल्थ टिप्स, सरकार से किया लागू करने का अनुरोध
परिवहन विभाग की टीम ने आज वाहन चालकों को कोरोना लॉकडाउन में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी. विभाग द्वारा वाहन चालकों को नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, फेस सेफ्टी कवर, वाहनों में लगने वाली केबिन पैकिंग सीट दी गई. जरूरत पड़ने पर वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए.