प्रतापनगर : व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल अपने दौरे पर प्रताप नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लमगांव के व्यापार मंडल के व्यापारियों को सम्मानित किया. वही, व्यापारियों ने राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मालिकाना हक दिलवाने की भी मांग की .इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में व्यापारी भी एक बड़ा कोरोना योद्धा है.
बता दें कि प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि कोरोना के इस दौर में जैसे डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि तमाम लोगों ने कोरोना योद्धा बनकर काम किया. वैसी ही काम एक व्यापारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की. व्यापारी कोरोना के इस दौर में लोगों को राशन आदि तमाम सामान उपलब्ध करवाने का काम किया.
ये भी पढ़ें: मास्क न पहनने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, काटे 72 चालान
उन्होंने कहा कि जगह-जगह व्यापारियों को सम्मानित करने का काम जा रहा है. आगे भी व्यापारियों के हित के लिए व्यापारियों के रक्षा के लिए तमाम कार्य किए जाएंगे. राज्य मंत्री के दौरे के दौरान लमगांव के व्यापारियों ने ज्ञापन देकर मालिकाना हक दिलवाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर मांग को पूरा कराने की कोशिश करूंगा.