ETV Bharat / state

टिहरी झील में रोमांच के लिए पहुंच रहे पर्यटक, वाटर स्पोर्ट्स का उठा रहे लुत्फ - टिहरी झील

पर्यटन सीजन के चलते पर्यटक लगातार उत्तराखंड का रुख कर रह हैं. पर्यटक टिहरी झील पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:45 AM IST

टिहरी: पर्यटन सीजन के चलते उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इन दिनों वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे हैं. टिहरी झील में पर्यटक बोटिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पहुंच रहे है पर्यटक

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर काफी ही अच्छा महसूस हो रहा है. पर्यटकों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीथ लोग भी बोटिंग का लुत्फ लेने यहां पहुंच रहे हैं.

बोट यूनियन अध्यक्ष लखवीर सिंह का कहना है कि वोट मालिकों को सालभर इस समय का इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि टिहरी झील आने वाले पर्यटकों की सभी सुविधाओं को ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उनको कोई परेशानी न हो.

पढ़ें- ग्रैंड शादी के लिए तैयार उत्तराखंड, इस उद्योगपति के बेटों की औली में होने जा रही 200 करोड़ की हाईप्रोफाइल शादी

बोट संरक्षक कुलदीप पंवार का कहना है कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. उत्तराखंड सरकार और स्थानीय लोगों के द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया गया. आज टिहरी झील में चल रहा वाटर स्पोर्ट्स देश विदेश में प्रसिद्ध है. यहां पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

कैसे पहुंचे
पर्यटक यहां आने के लिए या तो ऋषिकेश से चम्बा नई टिहरी होते हुए कोटि कॉलोनी पहुंच सकते हैं या फिर देहरादून-मसूरी-धनौल्टी-चम्बा होते हुए कोटि कॉलोनी आ सकते हैं. पर्यटक यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में ठहर सकते हैं.

इन खेलों का आनंद ले सकते हैं
पर्यटक बनाना राइड, स्पीड मोटर, जेट स्की, वाटर स्कूटर, स्कींग, सर्फिंग व कपल बोट का आनंद ले सकते हैं.

टिहरी: पर्यटन सीजन के चलते उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इन दिनों वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे हैं. टिहरी झील में पर्यटक बोटिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पहुंच रहे है पर्यटक

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर काफी ही अच्छा महसूस हो रहा है. पर्यटकों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीथ लोग भी बोटिंग का लुत्फ लेने यहां पहुंच रहे हैं.

बोट यूनियन अध्यक्ष लखवीर सिंह का कहना है कि वोट मालिकों को सालभर इस समय का इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि टिहरी झील आने वाले पर्यटकों की सभी सुविधाओं को ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उनको कोई परेशानी न हो.

पढ़ें- ग्रैंड शादी के लिए तैयार उत्तराखंड, इस उद्योगपति के बेटों की औली में होने जा रही 200 करोड़ की हाईप्रोफाइल शादी

बोट संरक्षक कुलदीप पंवार का कहना है कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. उत्तराखंड सरकार और स्थानीय लोगों के द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया गया. आज टिहरी झील में चल रहा वाटर स्पोर्ट्स देश विदेश में प्रसिद्ध है. यहां पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

कैसे पहुंचे
पर्यटक यहां आने के लिए या तो ऋषिकेश से चम्बा नई टिहरी होते हुए कोटि कॉलोनी पहुंच सकते हैं या फिर देहरादून-मसूरी-धनौल्टी-चम्बा होते हुए कोटि कॉलोनी आ सकते हैं. पर्यटक यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में ठहर सकते हैं.

इन खेलों का आनंद ले सकते हैं
पर्यटक बनाना राइड, स्पीड मोटर, जेट स्की, वाटर स्कूटर, स्कींग, सर्फिंग व कपल बोट का आनंद ले सकते हैं.

Intro:स्पेसल न्यूज़

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पहुंच रहे है पर्यटक अपने परिजनों के साथ,


Body:टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पहुंच रहे है पर्यटक झूम उठे खुशी में पर्यटको ने कहा जन्नत है यह,मैदानी इलाकों में गर्मिया बढ़ने से लोग पहाड़ो की तरफ रुख करने लगे है और जो पर्यटक धनोल्टी मसूरी आ रहे है तो वह टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे है,

यह आकर पर्यटक खुशी के मारे झूम उठे है और कह रहे है कि यह जन्नत है यह का मौसम बहुत अच्छा है ऐसा लग रहा है कि हम कश्मीर में आ गए,साथ ही मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगो को संदेश दे रहे है कि छुट्टियों में अपने परिवार बच्चों के साथ एक बार टिहरी झील में जरूर घूमने आए यह आकर आप सकून महसूस करेंगे,ओर गर्मियों से राहत मिलेगी,

यह पर पर्यटक कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते है जैसे बनाना राइट,स्पीड मोटर,जेट स्की,स्कूव डाइविंग,वाटर स्कूटी,कपल बोट आदि का आनंद ले सकते है




Conclusion:वही बोट संरक्षक कुलदीप पंवार ने कहा कि एक समय था जब टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में किसी को जानकारी नही थी लेकिन उत्तराखंड सरकार और स्थानिया लोगो व बेरोजगार युवक के द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया गया और आज यह टिहरी झील में चल रहे वाटर स्पोर्ट्स देश विदेशों में प्रशिद्ध हो गया,जिसके कारण यह पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है,

वही बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर सिंह ने कहा कि यह पर स्थानिया बोट स्वामियों को साल भर में इस समय का इंतजार रहता है कि भारी मात्रा में यह पर्यटक आये और वाटर स्पोर्टस का आनंद ले ,ताकि बोट स्वामियों ओर संचालकों को रोजगार मिले,


पर्यटक यह आने के लिए दो सड़क मार्ग आ सकते है
पहला ऋषिकेश से चम्बा नई टिहरी होते हुए कोटि कालोनी पहुंच सकते है

दूसरा देहरादून मसूरी धनोल्टी चम्बा होते हुए कोटि कालोनी आ सकते है

यह रुकने के लिए कोटि कालोनी में गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल है साथ ही कोटि कालोनी से नई टिहरी में आकर सस्ते दरों पर होटल मिलते है,

बाइट शुम्य पर्यटक लखनऊ
बाइट किरण पर्यटक मेरठ
बाइट कुलदीप पंवार संरक्षक
बाइट लखवीर सिंह अध्यक्ष
पीटीसी अरविंद नौटियाल

इसके विसुअल लाइव यु से भेजे है plz उठा ले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.