टिहरी: उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे पर्यटकों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं तो वहीं स्थानीय लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि, धनौल्टी में ज्यादा बर्फबारी होने से चम्बा-मसूरी मोटरमार्ग कई दिनों से बंद था. जिला प्रशासन द्वारा मार्ग खोल दिया गया है. जिससे अब पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए धनौल्टी पहुंच रहे हैं.
पढे़ं- फादर सेम वेल और उनकी शिष्या के हत्या और लूट मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा, एक की तलाश
धनौल्टी में बीते कई दिनों से हो रही बर्फबारी से यहां की चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. धनौल्टी पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उनको यहां पहुंच कर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही पर्यटकों ने लोगों से बर्फबारी का अनंद लेने के लिए धनौल्टी पहुंचने की अपनी की है.
बता दें, उत्तराखंड मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में दो दिन बाद मौसम करवट बदल सकता है. 14 और 15 फरवरी को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.