ETV Bharat / state

टिहरी झील में पर्यटक उठा रहे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद, कपल बोट बनी आकर्षण का केंद्र - टिहरी समाचार

इनदिनों सबसे ज्यादा पर्यटक टिहरी झील में पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. रोजाना तीन से पांच हजार पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे हैं. यहां पर बोट का आनंद लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है. झील में आकर्षण का केंद्र कपल बोट (जेड अटैक) है. जिसमें दो लोग बैठकर आनंद ले रहे हैं.

टिहरी झील में पर्यटक उठा रहे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 8:15 PM IST

टिहरीः इन दिनों पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी झील पर्यटकों का सबसे पंसदीदा स्थल बना हुआ है. यहां पर पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का जमकर आनंद ले रहे हैं. इनमें वाटर एडवेंचर, बोटिंग, बनाना राइट, जेट स्कूटी बोट शामिल हैं. न्यूजीलैंड से लाई गई कपल बोट सबसे आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसमें दो लोग बैठकर बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय व्यावसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेते पर्यटक.


मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने के साथ ही पर्यटक उत्तराखंड की ठंडी और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. इनदिनों सबसे ज्यादा पर्यटक टिहरी जिले के कोटी कालोनी के पास टिहरी झील में पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. रोजाना तीन से पांच हजार पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे हैं. यहां पर बोट का आनंद लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है. झील के बोट यूनियन के अध्यक्ष लखबीर सिंह का कहना है कि झील में करीब 40से 50 बोटें पर्यटकों के लिए लाई गई हैं. जिसकी देखरेख टिहरी झील विकास प्राधिकरण कर रही है. उन्होंने बताया कि इनदिनों कपल बोट की सबसे ज्यादा डिमांड है. जो न्यूजीलैंड से मंगाईं गई हैं. साथ ही बताया कि इसी तरह की अन्य 15 बोट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से लाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः सरोवर नगरी की वादियों में गूंज रहे हैं पहाड़ी गीत, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ


उन्होंने बताया कि इन बोट को HDT से बनाये गए हैं. जिन पर आग और पानी का असर बहुत कम होता है. साथ ही ईकोफ्रेंडली भी होते हैं. टिहरी झील में आकर्षण का केंद्र कपल बोट (जेड अटैक) है. जिसमें दो लोग बैठकर आनंद ले रहे हैं. इसकी कीमत 9 लाख रुपये हैं. इसे मुबंई के एक वेंडर ने मंगाई है. साथ ही बताया कि टिहरी झील में एक सामान्य बोट पर एक चक्कर लगाने के लिए 250 रुपये निर्धारित की गई है. जिसमें एक समय में 3 लोग बैठ सकते हैं.

टिहरीः इन दिनों पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी झील पर्यटकों का सबसे पंसदीदा स्थल बना हुआ है. यहां पर पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का जमकर आनंद ले रहे हैं. इनमें वाटर एडवेंचर, बोटिंग, बनाना राइट, जेट स्कूटी बोट शामिल हैं. न्यूजीलैंड से लाई गई कपल बोट सबसे आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसमें दो लोग बैठकर बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय व्यावसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेते पर्यटक.


मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने के साथ ही पर्यटक उत्तराखंड की ठंडी और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. इनदिनों सबसे ज्यादा पर्यटक टिहरी जिले के कोटी कालोनी के पास टिहरी झील में पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. रोजाना तीन से पांच हजार पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे हैं. यहां पर बोट का आनंद लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है. झील के बोट यूनियन के अध्यक्ष लखबीर सिंह का कहना है कि झील में करीब 40से 50 बोटें पर्यटकों के लिए लाई गई हैं. जिसकी देखरेख टिहरी झील विकास प्राधिकरण कर रही है. उन्होंने बताया कि इनदिनों कपल बोट की सबसे ज्यादा डिमांड है. जो न्यूजीलैंड से मंगाईं गई हैं. साथ ही बताया कि इसी तरह की अन्य 15 बोट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से लाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः सरोवर नगरी की वादियों में गूंज रहे हैं पहाड़ी गीत, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ


उन्होंने बताया कि इन बोट को HDT से बनाये गए हैं. जिन पर आग और पानी का असर बहुत कम होता है. साथ ही ईकोफ्रेंडली भी होते हैं. टिहरी झील में आकर्षण का केंद्र कपल बोट (जेड अटैक) है. जिसमें दो लोग बैठकर आनंद ले रहे हैं. इसकी कीमत 9 लाख रुपये हैं. इसे मुबंई के एक वेंडर ने मंगाई है. साथ ही बताया कि टिहरी झील में एक सामान्य बोट पर एक चक्कर लगाने के लिए 250 रुपये निर्धारित की गई है. जिसमें एक समय में 3 लोग बैठ सकते हैं.

Intro:टिहरी झील में आज कल पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है कपल बोट


Body:आजकल मैदानी इलाकों में गर्मिया बढ़ने के कारण सब परेशान है गर्मी से बचने के लिए पर्यटको ने पहाड़ो की तरफ रुख करने लगे है आजकल सबसे ज्यादा पर्यटक टिहरी जिले के कोटि कालोनी के समीप टिहरी झील में बने वाटर स्पोर्ट्स में आकर टिहरी झील में वाटर एडवेंचर, बोटिंग, बनाना राइट,जेट स्कूति,का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे है यह आजकल हर दिन 3 हजार से 5 हजार की संख्या में पर्यटक आ रहे है लखबीर सिंह अध्यक्ष बोट यूनियन में कह की झील में लगभग 40 ,50 बोट पर्यटको के लिए लाई गई है जिसकी देखरेख टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जाता है और आजकल यहा पर 2 कपल बोट है जिसकी डिमांड ज्यादा हो रही है इसी तरह की अन्य 15 बोट न्यूजीलैंड इंग्लैंड से मंगाई है इन बोट को hdt से बनाये जाते है जिनसे हेलीकाप्टर आदि बनते है जिनपर आग पानी का असर बहुत कम होता है साथ ही यह ईकोफ्रेंडली होते है


Conclusion: टिहरी झील में आकर्षण का केंद्र बनी कपल बोट को न्यूजीलैंड से मंगाई गई जेड अटैक यानी कपल बोट की डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है इसकी कीमत 9 लाख रुपया है और इसे बॉम्बई के एक वेंडर के द्वारा मंगाई गई,टिहरी झील में घूमने के लिए एकं चक्कर 250 रुपया है और एक समय मे 3 लोग बैठ सकते है बाइट लखबीर सिंह अध्यक्ष बोट यूनियन 1 तू 1 कपल बोट चालक के साथ इसके विसुअल लाइव यु से भेजे है स्लग के नाम से यह खबर किसी को नही है मालूम
Last Updated : Jun 8, 2019, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.