देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम में ठंड बढ़ रही है.
पढ़ें: CM के मुद्दे पर आलाकमान चुप, इधर कुंजवाल और टम्टा का हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-
टिहरी में बीते दिन से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही बारिश और बर्फबारी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि, पहाड़ों में मौसम ने करवट बदली है और लगातार दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण टिहरी जिले के चारों तरफ की पहाड़ियां कोहरे से ढक गई हैं और ठंड बढ़ गई है. टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नगर पालिका टिहरी को शहर में अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.
नगर पालिका टिहरी के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान ने बताया कि डीएम के आदेश पर टिहरी नगर पालिका के द्वारा शहर में ठंड से बचने के लिए अलाव की पूरी व्यवस्था की गई है और बौराड़ी बस अड्डे में 24 बेड का रैन बसेरा बनाया गया है. जो सर्दी से बचने के लिए राहगीरों और गरीब लोगों के काम आएगा. शहर में पाला ग्रस्त इलाके में चूना डालाने के निर्देश दिए हैं.