ETV Bharat / state

पिछले 7 सालों में तीरथ सिंह रावत की आय बढ़ी 80 लाख, पौड़ी से भरा नामांकन - गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत

गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने नामांकन पत्र भरा. हलफनामे के अनुसार पिछले सात सालों में उनकी आय में करीब 80 लाख की वृद्धि हुई है. उन पर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

तीरथ सिंह रावत ने नामांकन पत्र भरा
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 10:16 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 12:02 PM IST


पौड़ीः गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को नामांकन भरा. उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार पिछले सात सालों में उनकी आय में करीब 80 लाख की वृद्धि हुई है. उनकी शैक्षिक योग्यता एमए समाजशास्त्र से है. उनकी पत्नी पर 35 लाख का कर्ज है.

tirath
तीरथ सिंह की संपत्ति का ब्योरा.

पौड़ी जिले के कलंजीखाल ब्लाक के सीरो गांव के रहने वाले तीरथ सिंह रावत पर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. नामांकन पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार डीएवी (पीजी) कालेज देहरादून में शिक्षिका के पद पर तैनात उनकी पत्नी को 82 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. तीरथ के पास 25 हजार की नगदी के साथ ही विभिन्न खातों में लगभग 5 लाख 62 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पत्नी के पास 30 हजार की नगदी के साथ लगभग 80 हजार रुपए विभिन्न बैंकों में जमा हैं.

Tirath sing rawat
तीरथ सिंह रावत का 2014 में दिया संपत्ति का ब्योरा.

इसके साथ ही स्वयं के पास 20 लाख और पत्नी के नाम पर 76 लाख का आवासीय भवन है. तीरथ सिंह ने 5 लाख 49 हजार 256 रुपए की तीन एलआईसी पाॉलिसी ली हैं, जबकि पत्नी के नाम करीब 65 हजार की एलआईसी है. उनकी पत्नी के पास 3 लाख 87 हजार 409 रूपए की मारूति वाहन के साथ ही 43 हजार 264 रूपए की स्कूटी भी है.

Tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत का 2019 में दिया संपत्ति का ब्योरा.

तीरथ सिंह ने साल 2017-18 में 3 लाख 55 हजार 480, जबकि पत्नी ने 7 लाख 38 हजार 71 रुपए आमदनी का आयकर दाखिल की है. तीरथ के पास 4 ग्राम सोने के साथ ही कुल 16 हजार के जेवरात हैं.

पत्नी के पास 4 लाख 50 हजार सोने के साथ ही 24 हजार की चांदी है. देहरादून में पत्नी के नाम 76 लाख एक आवासीय भवन है जबकि सतपुली में 20 लाख का आवासीय भवन उन्ही के नाम है. तीरथ की पत्नी 35 लाख की कर्जदार भी है.


पौड़ीः गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को नामांकन भरा. उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार पिछले सात सालों में उनकी आय में करीब 80 लाख की वृद्धि हुई है. उनकी शैक्षिक योग्यता एमए समाजशास्त्र से है. उनकी पत्नी पर 35 लाख का कर्ज है.

tirath
तीरथ सिंह की संपत्ति का ब्योरा.

पौड़ी जिले के कलंजीखाल ब्लाक के सीरो गांव के रहने वाले तीरथ सिंह रावत पर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. नामांकन पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार डीएवी (पीजी) कालेज देहरादून में शिक्षिका के पद पर तैनात उनकी पत्नी को 82 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. तीरथ के पास 25 हजार की नगदी के साथ ही विभिन्न खातों में लगभग 5 लाख 62 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पत्नी के पास 30 हजार की नगदी के साथ लगभग 80 हजार रुपए विभिन्न बैंकों में जमा हैं.

Tirath sing rawat
तीरथ सिंह रावत का 2014 में दिया संपत्ति का ब्योरा.

इसके साथ ही स्वयं के पास 20 लाख और पत्नी के नाम पर 76 लाख का आवासीय भवन है. तीरथ सिंह ने 5 लाख 49 हजार 256 रुपए की तीन एलआईसी पाॉलिसी ली हैं, जबकि पत्नी के नाम करीब 65 हजार की एलआईसी है. उनकी पत्नी के पास 3 लाख 87 हजार 409 रूपए की मारूति वाहन के साथ ही 43 हजार 264 रूपए की स्कूटी भी है.

Tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत का 2019 में दिया संपत्ति का ब्योरा.

तीरथ सिंह ने साल 2017-18 में 3 लाख 55 हजार 480, जबकि पत्नी ने 7 लाख 38 हजार 71 रुपए आमदनी का आयकर दाखिल की है. तीरथ के पास 4 ग्राम सोने के साथ ही कुल 16 हजार के जेवरात हैं.

पत्नी के पास 4 लाख 50 हजार सोने के साथ ही 24 हजार की चांदी है. देहरादून में पत्नी के नाम 76 लाख एक आवासीय भवन है जबकि सतपुली में 20 लाख का आवासीय भवन उन्ही के नाम है. तीरथ की पत्नी 35 लाख की कर्जदार भी है.

भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की संपति का ब्यौरा। 

गढ़वाल संसदीय सीट  से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की शैक्षिक योग्यता एमए समाजशास्त्र से एमए उत्तीर्ण है। पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लाक के  सीरौं गांव के रहने वाले है। तीरथ सिंह रावत पर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। नामांकन पत्र में दिए गए ब्यौरे के अनुसार   डीएवी  कालेज देहरादून में शिक्षिका के पद पर तैनात उनकी पत्नी को 82 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है। तीरथ के पास 25 हजार की नगदी के साथ ही विभिन्न खातों में लगभग 5 लाख 62 हजार रुपए जमा है। जबकि पत्नी के पास 30 हजार की नगदी के साथ लगभग 80 हजार रुपए विभिन्न बैंकों में है। इसके साथ ही स्वंय के पास 20 लाख और पत्नी के नाम पर 76 लाख का आवासीय भवन है। तीरथ सिंह ने 5 लाख 49 हजार 256 रुपए की तीन एलआईसी ली है। जबकि पत्नी के नाम करीब 65 हजार की एलआईसी है।उनकी पत्नी के पास 3 लाख 87 हजार 409 रूपए के मारूति वाहन के  साथ ही 43 हजार 264 रूपए की स्कूटी भी है। तीरथ सिंह ने साल 2017-18 में 3 लाख 55 हजार 480 जबकि पत्नी ने 7 लाख 38 हजार 71  का आयकर भरा है। तीरथ के पास 4 ग्राम सोने के साथ ही कुल 16 हजार के जेवरात है। पत्नी के पास 4 लाख 50 हजार सोने के साथ ही 24 हजार की चांदी है। देहरादून में  पत्नी के नाम 76 लाख एक आवासीय भवन है जबकि  सतपुली में 20 लाख का आवासीय भवन उन्ही के नाम है। तीरथ की पत्नी  35 लाख की कर्जदार भी है। 

Last Updated : Mar 23, 2019, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.