पौड़ीः गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को नामांकन भरा. उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार पिछले सात सालों में उनकी आय में करीब 80 लाख की वृद्धि हुई है. उनकी शैक्षिक योग्यता एमए समाजशास्त्र से है. उनकी पत्नी पर 35 लाख का कर्ज है.
पौड़ी जिले के कलंजीखाल ब्लाक के सीरो गांव के रहने वाले तीरथ सिंह रावत पर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. नामांकन पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार डीएवी (पीजी) कालेज देहरादून में शिक्षिका के पद पर तैनात उनकी पत्नी को 82 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. तीरथ के पास 25 हजार की नगदी के साथ ही विभिन्न खातों में लगभग 5 लाख 62 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पत्नी के पास 30 हजार की नगदी के साथ लगभग 80 हजार रुपए विभिन्न बैंकों में जमा हैं.
इसके साथ ही स्वयं के पास 20 लाख और पत्नी के नाम पर 76 लाख का आवासीय भवन है. तीरथ सिंह ने 5 लाख 49 हजार 256 रुपए की तीन एलआईसी पाॉलिसी ली हैं, जबकि पत्नी के नाम करीब 65 हजार की एलआईसी है. उनकी पत्नी के पास 3 लाख 87 हजार 409 रूपए की मारूति वाहन के साथ ही 43 हजार 264 रूपए की स्कूटी भी है.
तीरथ सिंह ने साल 2017-18 में 3 लाख 55 हजार 480, जबकि पत्नी ने 7 लाख 38 हजार 71 रुपए आमदनी का आयकर दाखिल की है. तीरथ के पास 4 ग्राम सोने के साथ ही कुल 16 हजार के जेवरात हैं.
पत्नी के पास 4 लाख 50 हजार सोने के साथ ही 24 हजार की चांदी है. देहरादून में पत्नी के नाम 76 लाख एक आवासीय भवन है जबकि सतपुली में 20 लाख का आवासीय भवन उन्ही के नाम है. तीरथ की पत्नी 35 लाख की कर्जदार भी है.