टिहरी: नवनिर्मित डोबारा-चांठी पुल पर देरशाम एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक टाटा सूमो और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन लोग चोटिल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पढ़ें- 30% हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना वैक्सीन से बना रहे दूरी, कैसे होगा लक्ष्य पूरा ?
बता दें कि दो महीने पहले देश के सबसे लंबे और भारी वाहन झूला पुल डोबरा-चांठी का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया था. यह पुल रात को फसाद लाइट से जगजम रहता है, लिहाजा इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग रात को यहां का रुख कर रहे हैं.
शुक्रवार को देर शाम एक सूमो और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.