ETV Bharat / state

टिहरी के सौंप गांव में बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का छिना आय का जरिया - बिजली गिरने से 3 मवेशी की मौत

Lightning in Tehri पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में बिजली गिरने की घटनाएं आम हैं. इसकी वजह से हर साल जानमाल का नुकसान होता है. इस बार टिहरी के सौंप गांव में बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों का आय का जरिया छिन गया है. पीड़ित ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.

Lightning in Tehri
आकाशीय बिजली गिरने से 3 मवेशी की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 4:05 PM IST

टिहरीः बालगंगा तहसील के सौंप गांव में बिजली ने कहर बरपाया है. जहां बिजली गिरने से 3 भैंस बुरी तरह से झुलस गई. कुछ ही देर में उनकी तड़प-तड़प कर मौत भी हो गई. अब पशुपालकों ने सरकार से मुआवजा मांगा है. पशुपालकों का कहना है कि उनकी दुधारू भैंसों की मौत हो गई है. भैंसों पर उनकी आर्थिकी टिकी हुई थी, लेकिन अब उनका आय का जरिया छिन गया है. ऐसे में सरकार उनकी मदद करे.

ग्रामीण कमला देवी, सोबन सिंह और कर्ण सिंह ने बताया कि इन भैंसों का दूध बेचकर ही वो अपना परिवार चला रहे थे. बिजली गिरने से उनकी भैंसों की मौत हो गई है. जिससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगायी है. उनका कहना है कि सरकार उन्हें मुआवजा दे, ताकि वो नई भैंस खरीदकर ला सकें और अपनी गुजर बसर कर सकें. उन्होंने बताया कि एक भैंस की कीमत 50 हजार से एक लाख रुपए तक की है.
ये भी पढ़ेंः जानिए क्यों, कहां और कब होता है वज्रपात, कैसे बरतें सावधानी

वहीं, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, टिहरी जिले में बारिश को लेकर सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिले में सड़कें, बिजली और पानी सुचारू रूप से चल रही हैं. हालांकि, बीती रात घनसाली विधानसभा क्षेत्र के सौंप गांव में बिजली गिरने से 3 भैंसों की मौत की सूचना मिली है. मामले में संबंधित तहसीलदार को कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही आपदा पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि आपदा की दृष्टि से टिहरी जिला अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है. खासकर घनसाली और धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा नुकसान देखने को मिला है. ऐसे में हर मौसम में आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहता है. इस बार भी आपदा के मद्देनजर सभी को सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं, डीएम दीक्षित ने सभी विभागों को अलर्ट रहते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

टिहरीः बालगंगा तहसील के सौंप गांव में बिजली ने कहर बरपाया है. जहां बिजली गिरने से 3 भैंस बुरी तरह से झुलस गई. कुछ ही देर में उनकी तड़प-तड़प कर मौत भी हो गई. अब पशुपालकों ने सरकार से मुआवजा मांगा है. पशुपालकों का कहना है कि उनकी दुधारू भैंसों की मौत हो गई है. भैंसों पर उनकी आर्थिकी टिकी हुई थी, लेकिन अब उनका आय का जरिया छिन गया है. ऐसे में सरकार उनकी मदद करे.

ग्रामीण कमला देवी, सोबन सिंह और कर्ण सिंह ने बताया कि इन भैंसों का दूध बेचकर ही वो अपना परिवार चला रहे थे. बिजली गिरने से उनकी भैंसों की मौत हो गई है. जिससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगायी है. उनका कहना है कि सरकार उन्हें मुआवजा दे, ताकि वो नई भैंस खरीदकर ला सकें और अपनी गुजर बसर कर सकें. उन्होंने बताया कि एक भैंस की कीमत 50 हजार से एक लाख रुपए तक की है.
ये भी पढ़ेंः जानिए क्यों, कहां और कब होता है वज्रपात, कैसे बरतें सावधानी

वहीं, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, टिहरी जिले में बारिश को लेकर सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिले में सड़कें, बिजली और पानी सुचारू रूप से चल रही हैं. हालांकि, बीती रात घनसाली विधानसभा क्षेत्र के सौंप गांव में बिजली गिरने से 3 भैंसों की मौत की सूचना मिली है. मामले में संबंधित तहसीलदार को कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही आपदा पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि आपदा की दृष्टि से टिहरी जिला अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है. खासकर घनसाली और धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा नुकसान देखने को मिला है. ऐसे में हर मौसम में आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहता है. इस बार भी आपदा के मद्देनजर सभी को सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं, डीएम दीक्षित ने सभी विभागों को अलर्ट रहते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.