टिहरी: नई टिहरी शहर में आजकल आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. आवारा कुत्ते आये दिन किसी न किसी को काट रहे हैं. साथ ही आवारा कुत्ते अब शहर में गाय और बछड़ों पर भी हमला करने लग गये हैं. यह आवारा कुत्ते झुंड में चल रहे हैं. झुंड में ही पशुओं पर हमला कर मार रहे हैं. वहीं नगर पालिका के ईओ हयात सिंह रौतेला ने कहा कि शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के बारे में जानकारी मिली है. उनका बंध्याकरण करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
सभासद ने लगाया उपेक्षा का आरोप: सभासद विजय कठैत का कहना है कि वो बार बार नगर पालिका बोर्ड में इस मुद्दे के साथ शहरवासियों की कई समस्याओं को रख रहे हैं, लेकिन नगर पालिका नई टिहरी सुनने को तैयार नहीं है. सभासद विजय कठैत ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, इस कारण वो इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष पर साधा निशाना: वहीं नगर पालिका सभासद विजय कठैत ने नगर पालिका अध्यक्ष पर जानबूझकर भाजपा सभासदों के मुद्दों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. सभासद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सड़कों के गड्ढे भरने का ड्रामा करने का आरोप भी लगाया. कठैत ने कहा कि गड्ढे वाली सड़कों से आए दिन लोग चुटहिल हो रहे हैं. वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इसके बाद भी खराब सड़कों को ठीक करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाबू जी धीरे चलना... बड़े गड्ढे हैं इन राहों में
ये भी पढ़ें: चंबा में PWD के टेंडर में ठेकेदार की गुंडई, बॉक्स पर किया कब्जा, दूसरे कॉन्ट्रैक्टर नहीं डाल पाए निविदा