ETV Bharat / state

धनौल्टी में तहसीलदार ने जाना मजदूरों का हाल, बताए कोरोना से बचने के उपाय - कोरोना न्यूज़

टिहरी जनपद की तहसील नैनबाग के तहसीलदार जालम सिंह राणा ने अगलाड़ नदी के क्रशर प्लांट व आसपास फंसे मजदूरों का हाल-चाल जाना और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की जानकारी दी.

dhanaulti
dhanaulti
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:33 PM IST

धनौल्टी: कोरोना को हराने के लिए देश प्रदेश की सरकारें जुटी हैं. सरकार की छोटी इकाइयां भी लोगों को जागरुक कर रही हैं. इसी क्रम में आज धनौल्टी के तहसीलदार जालम सिंह राणा कुछ असंगठित मजदूरों से मिले. उनका हाल चाल जान और कोरोना के संक्रमण से बचने के उपाय बताये.

इस मौके पर डॉ. प्रीति असवाल व एएनएम भी मौजूद थे. मजदूरों को बताया गया कि कोविड-19 एक संक्रमित बीमारी है, इससे बचने का उपाय केवल बचाव व सावधानी है. साथ ही बताया गया कि सभी लोग अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके लिए सभी को बार-बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोना जरुरी है.

पढ़े: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

तहसीलदार जालम सिह राणा ने कहा कि यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो वह प्रशासन से संपर्क कर सकता है. उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 01376228800 पर सूचना दी जा सकती है.

धनौल्टी: कोरोना को हराने के लिए देश प्रदेश की सरकारें जुटी हैं. सरकार की छोटी इकाइयां भी लोगों को जागरुक कर रही हैं. इसी क्रम में आज धनौल्टी के तहसीलदार जालम सिंह राणा कुछ असंगठित मजदूरों से मिले. उनका हाल चाल जान और कोरोना के संक्रमण से बचने के उपाय बताये.

इस मौके पर डॉ. प्रीति असवाल व एएनएम भी मौजूद थे. मजदूरों को बताया गया कि कोविड-19 एक संक्रमित बीमारी है, इससे बचने का उपाय केवल बचाव व सावधानी है. साथ ही बताया गया कि सभी लोग अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके लिए सभी को बार-बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोना जरुरी है.

पढ़े: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

तहसीलदार जालम सिह राणा ने कहा कि यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो वह प्रशासन से संपर्क कर सकता है. उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 01376228800 पर सूचना दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.