ETV Bharat / state

आजादी के सात दशक बाद भी गांव तक नहीं पहुंची रोड, ग्रामीणों ने खुद उठाया जिम्मा

सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए उन्हें 5 किलोमीटर पैदल चल नागणी आना पड़ता है. वहीं, सड़क सुविधा न होने से गांव में पलायन भी हो चुका है.

tehri-villagers-started-road-construction
मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा काणीगाड़ गांव
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:37 PM IST

टिहरी: चंबा ब्लॉक के काणीगाड़ गांव में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. वहीं सड़क सुविधा से महरूम लोगों ने अब खुद मार्ग बनाने का बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों की इस पहल की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं ग्रामीण अपने इस काम से सरकार को आइना भी दिखाते नजर आ रहे हैं.

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा काणीगाड़ गांव

पढ़ें- निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत

दरअसल, टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के दुरुस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत बनाली के काणीगाड़ गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिसे देखते हुए इनदिनों यहां के ग्रामीण गांव में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क बना रहे हैं. अभी तक उनके द्वारा डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाई गई है. ग्रामीणों के द्वारा 2 किलोमीटर और सड़क बनाई जानी है.

ग्रामीणों का कहना है कि वह 30 वर्षों से सड़क की मांग करते आए हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए उन्हें 5 किलोमीटर पैदल चल नागणी आना पड़ता है. वहीं, सड़क सुविधा न होने से गांव में पलायन भी हो चुका है. उनका कहना है कि पहले गांव में 32 परिवार निवास करते थे, लेकिन वर्तमान में गांव में मात्र 17 परिवार ही निवास करते हैं.

ग्रामीण पूरन सिंह का कहना है कि उनका क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, यहां पर किसी का भी ध्यान नहीं है. चुनाव के समय यहां पर नेता आते हैं लेकिन जीतने के बाद दोबारा नजर नहीं आते है. उन्होंने कहा कि गांव के साथ शासन-प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है. गांव में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, लेकिन समस्याओं का निस्तारण करने वाला कोई नहीं है. जिसके चलते अब ग्रामीणों द्वारा खुद सड़क बनाई जा रही है.

टिहरी: चंबा ब्लॉक के काणीगाड़ गांव में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. वहीं सड़क सुविधा से महरूम लोगों ने अब खुद मार्ग बनाने का बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों की इस पहल की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं ग्रामीण अपने इस काम से सरकार को आइना भी दिखाते नजर आ रहे हैं.

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा काणीगाड़ गांव

पढ़ें- निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत

दरअसल, टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के दुरुस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत बनाली के काणीगाड़ गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिसे देखते हुए इनदिनों यहां के ग्रामीण गांव में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क बना रहे हैं. अभी तक उनके द्वारा डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाई गई है. ग्रामीणों के द्वारा 2 किलोमीटर और सड़क बनाई जानी है.

ग्रामीणों का कहना है कि वह 30 वर्षों से सड़क की मांग करते आए हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए उन्हें 5 किलोमीटर पैदल चल नागणी आना पड़ता है. वहीं, सड़क सुविधा न होने से गांव में पलायन भी हो चुका है. उनका कहना है कि पहले गांव में 32 परिवार निवास करते थे, लेकिन वर्तमान में गांव में मात्र 17 परिवार ही निवास करते हैं.

ग्रामीण पूरन सिंह का कहना है कि उनका क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, यहां पर किसी का भी ध्यान नहीं है. चुनाव के समय यहां पर नेता आते हैं लेकिन जीतने के बाद दोबारा नजर नहीं आते है. उन्होंने कहा कि गांव के साथ शासन-प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है. गांव में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, लेकिन समस्याओं का निस्तारण करने वाला कोई नहीं है. जिसके चलते अब ग्रामीणों द्वारा खुद सड़क बनाई जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.