ETV Bharat / state

मानसून के दौरान PM मोदी के ये ड्रीम प्रोजेक्ट बन सकते हैं बड़ी परेशानी, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां - एनजीटी के नियमों की उड़ रही धज्जियां

चार धाम परियोजना-ऑलवेदर रोड कटिंग का कार्य प्रगति पर है, लेकिन मलबा निस्तारण के लिए अधिकांश डंपिंग जोन नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से खड़ी ढलान पर बनाए गए हैं. कार्यदायी कम्पनी की मनमानी के चलते अनियोजित मलबा डंपिंग किए जाने के कारण मानसून के दौरान बड़ा हादसा होने की संभावना है.

PM मोदी के ये ड्रीम प्रोजेक्ट बन सकते हैं बड़ी परेशानी.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 10:18 PM IST

टिहरी: प्रदेश में चार धाम यात्रा चरम पर है. वहीं, मानसून भी दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना, ऑलवेदर रोड निर्माण और ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर चल रहा काम बड़ी आपदा का कारण बन सकता है. कार्यदायी कम्पनी की मनमानी के चलते अनियोजित मलबा डंपिंग किए जाने के कारण मानसून के दौरान बड़ा हादसा होने की संभावना है.

PM मोदी के ये ड्रीम प्रोजेक्ट बन सकते हैं बड़ी परेशानी.

चार धाम परियोजना-ऑलवेदर रोड कटिंग का कार्य प्रगति पर है, लेकिन मलबा निस्तारण के लिए अधिकांश डंपिंग जोन नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से खड़ी ढलान पर बनाए गए हैं. कई स्थानों पर तो निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों द्वारा कलवटों के पीछे मलबा अनियोजित रूप से डंप कर दिया गया है. मानक के अनुसार, बचाव के लिए पक्की सुरक्षा दीवार बनाने या ह्यूम पाइप डालने का कार्य भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मलबा डंप किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग 20 जून से प्री-मानसून की बात कह रहा है.

पिछले दिनों टिहरी डीएम सोनिका ने कण्डीसौड़ पहुंच यात्रा तैयारी का जायजा लिया था. साथ ही सड़क के ऊपर की तरफ डंपिंग मलबे को हटाने के निर्देश ठेकेदार और कम्पनी के जीएम को दिए थे. लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते मलबा 10 मीटर दूर गदेरे के नाले के पीछे धकेल दिया गया, जो बारिश में नाला बन्द करके सड़क को ही क्षतिग्रस्त कर सकता है.

टिहरी: प्रदेश में चार धाम यात्रा चरम पर है. वहीं, मानसून भी दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना, ऑलवेदर रोड निर्माण और ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर चल रहा काम बड़ी आपदा का कारण बन सकता है. कार्यदायी कम्पनी की मनमानी के चलते अनियोजित मलबा डंपिंग किए जाने के कारण मानसून के दौरान बड़ा हादसा होने की संभावना है.

PM मोदी के ये ड्रीम प्रोजेक्ट बन सकते हैं बड़ी परेशानी.

चार धाम परियोजना-ऑलवेदर रोड कटिंग का कार्य प्रगति पर है, लेकिन मलबा निस्तारण के लिए अधिकांश डंपिंग जोन नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से खड़ी ढलान पर बनाए गए हैं. कई स्थानों पर तो निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों द्वारा कलवटों के पीछे मलबा अनियोजित रूप से डंप कर दिया गया है. मानक के अनुसार, बचाव के लिए पक्की सुरक्षा दीवार बनाने या ह्यूम पाइप डालने का कार्य भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मलबा डंप किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग 20 जून से प्री-मानसून की बात कह रहा है.

पिछले दिनों टिहरी डीएम सोनिका ने कण्डीसौड़ पहुंच यात्रा तैयारी का जायजा लिया था. साथ ही सड़क के ऊपर की तरफ डंपिंग मलबे को हटाने के निर्देश ठेकेदार और कम्पनी के जीएम को दिए थे. लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते मलबा 10 मीटर दूर गदेरे के नाले के पीछे धकेल दिया गया, जो बारिश में नाला बन्द करके सड़क को ही क्षतिग्रस्त कर सकता है.

Intro:NH-94आलवेदर रोड़ पर आनियोजित मलवा बना परेशानी Body: टिहरी

स्लग -मानसून सीजन से पहले चारधाम यात्रा मार्ग एन एच- 94 पर मानव जनित आपदा की तैयारी

एंकर -मानसून सीजन को शुरू होने में कुछ ही बक्त शेष है चारधाम यात्रा भी अपने चरम पर है लेकिन केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना आलवेदर रोड निर्माण, ऋषिकेश - गंगोत्री हाइवे पर कार्यदायी कम्पनी की हठधर्मिता से अनियोजित मलवा डंपिंग किये जाने के कारण बर्षात में आपदा का कारण बन सकती है चारधाम परियोजना-आलवेदर रोड कटिंग का कार्य प्रगति पर है। लेकिन मलवा निस्तारण के लिए अधिकांश डंपिंग जोन नियमों को ताक मे रखकर अवैज्ञानिक ढ़ग से खडी़ ढलान पर बनाए गए हैं।कई स्थानों पर तो निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के द्वारा कलवटों के पीछे या मुहानों पर मलवा आनियोजित रूप से डंप कर दिया गया है। मानक के अनुसार बचाव के लिए पक्की सुरक्षा दीवार बनाने या ह्यूम पाइप डालने का कार्य नहीं किया गया है जिससे प्रतीत होता है कि अधिकांश मामलों में ठेकेदार कम्पनी अपने फायदे के लिए यह सब कर रही है। आखिर कार्यदायी संस्था क्यों चुप है क्यों मानको को ताक मे रखकर आपदा की स्थिति पैदा कर आम जान-माल को खतरे में डाल आपदा की स्थिति पैदा करने की तैयारी की जा रही है और एन जी टी के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है ऐसे मे कि जबकि मौसम विभाग के द्वारा 20जून से प्री मानसून वर्षा प्रारम्भ होने की बात कही है। पिछले दिनो अपने निरीक्षण पर कण्डीसौड़ पहुँची
जिलाधिकारी ने यात्रा तैयारी का जायजा लेते हुए मौके पर सड़क के ऊपर की तरफ डंपिंग मलवे को हटाने के निर्देश ठेकेदार कम्पनी के जीएम को दिए थे।किन्तु ठेकेदार की हठधर्मिता कि उसने मलवा दस मीटर दूर गदेरे के नाले के पीछे धकेल दिया जो वर्षात की स्थिति में आगे की तवाही से पहले नाला बन्द कर सड़क को ही क्षतिग्रस्त कर सकता है और मलवा सीधे गदेरे से बहकर नदी मे जा सकता है

बाईट - राजू भाई समाजसेवी
Conclusion:मानसून सीजन के चलते हैं ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी कंपनी नहीं दिख रही है संवेदनशील

मार्ग के किनारे नालो ,गदरो पर अनियोजित रूप से डंप किया गया मलवा बरसाती दिनों में पैदा कर सकता परेशानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.