प्रतापनगर: 70 वर्षीय हुकुम सिंह थलवाल अपने बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अब हुकुम सिंह थलवाल ने लमगांव थाने में राकेश सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. मामला प्रतापनगर की ग्राम पंचायत कुरान पट्टी ओण तहसील प्रतापनगर का है. यहां के हुकुम सिंह थलवाल अपने 40 वर्षीय बेटे राकेश को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
हुकुम सिंह थलवाल ने बताया कि उनका बेटा लमगांव बाजार में किरन स्वीट शॉप पर कई सालों से नौकरी करता आ रहा था. अचानक 20 सितंबर को रविवार के दिन जब बाजार बंद रहता है वह लमगांव से कहीं चला गया. किसी ने बताया कि वह उत्तरकाशी की ओर पैदल ही जा रहा था. इसलिए बुजुर्ग हुकुम सिंह कई दिनों तक उत्तरकाशी जिले के कई जगहों पर उसे ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें-लाखों की चोरी पर पुलिस ने एक हफ्ते बाद लिखी रिपोर्ट, व्यापारी आक्रोशित
अब हुकुम सिंह थलवाल ने लमगांव थाने में राकेश सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. 2 माह बीत जाने के बाद भी राकेश का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. बुजुर्ग बाप ने रोते हुए मीडिया वालों से कहा कि मेरे बच्चे को ढूंढने में मेरी मदद करो. हुकुम सिंह ने कहा कि उनके बेटे की दिमागी हालत थोड़ा ठीक नहीं है. घर में उसके दो मासूम बच्चे हैं.