टिहरीः नगर पालिका अध्यक्ष सीमा ने जल संस्थान पर पाइप लाइन ठीक कराने के नाम पर सरकारी संपत्ति में तोड़ फोड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है. लगातार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी सुनने को ही तैयार नहीं हैं. वहीं, उन्होंने जल्द सड़क दुरुस्त न होने पर जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी.
टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष सीमा (Tehri Municipality President Seema) ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान की ओर से पाइप लाइन बिछाने के नाम पर नई टिहरी में कई जगहों पर सड़कें तोड़ दी गई हैं. इन्हें अभी तक ठीक नहीं किया गया है. वो व्यक्तिगत तौर पर कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा चुकी हैं. ताकि, जिस स्थान पर सड़कें तोड़ दी गई हैं या फिर क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें ठीक किया जा सके, लेकिन संबंधित अधिकारी मामले में गंभीर ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः सतपाल महाराज की विधानसभा सीट में ही हुआ उनका विरोध, जानें क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे
उन्होंने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जैसे ही पाइप लाइन का काम पूरा होगा, उसके बाद सड़कों को ठीक कराया जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सड़कों के हाल जस के तस बने हुए हैं. इससे आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं. पालिकाध्यक्ष सीमा का ये भी कहना है कि जल संस्थान के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. जबकि, वो फोन से लेकर पत्राचार कर जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करवा चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तक जल संस्थान के अधिकारियों ने इन सड़कों को ठीक नहीं किया (Seema accused Jal Sansthan of negligence) है. न ही पाइप लाइनों को सही ढंग से मिट्टी में दबाया है. इससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष सीमा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सड़क को ठीक नहीं किया तो जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.