टिहरी/ऋषिकेशः टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट के आदेश पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत थाना मुनिकीरेती पुलिस ने चरस की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. चरस की कीमत बाजार में करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो चरस तस्कर 2.210 किलो चरस बाजार में बेचने के लिए जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया. जिसके तहत तस्करों को कार वाहन संख्या UA-07-4014 के साथ थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ब्रह्मानंद मोड़ के पास चरस के साथ रंगे-हाथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता
पूछताछ में चरस तस्करों ने अपना नाम दीपक शर्मा पुत्र प्रभुदयाल शर्मा निवासी वार्ड-09 कस्बा नरवाना (28 वर्ष), जिला जिंद, हरियाणा, और अंशुल बडोनी पुत्र आनंद बडोनी (29 वर्ष) निवासी ग्राम जाल, थाना चंबा, जिला टिहरी गढ़वाल बताया.