ETV Bharat / state

टिहरी सांसद ने ली जिला विकास समन्वय की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली.

MP took the meeting
सांसद ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 4:29 PM IST

टिहरी: सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. बैठक में पूर्व में दिशा की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए मामलों पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई पर सांसद ने संतोष व्यक्त किया.

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण द्वारा घनसाली में पेयजल और अखोडी गांव के छुटे हुए राशन कार्ड को ऑनलाइन किए जाने का मामला उठाया. जिस पर सांसद ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के संबंध में रखी गई शिकायतों पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण और आगामी बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-Kumbh covid test fraud: फोटो खिंचवाने से कोई आरोपी बच नहीं सकता- मदन कौशिक


जल निगम ने कार्य योजना की रिपोर्ट सौंपी

बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (जल जीवन मिशन) के तहत कुल 69482 घरेलू जल कनेक्शन दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 31 मार्च 2021 तक 44839 संयोजन स्थापित किए गए हैं, जबकि 24643 संयोजन अवशेष हैं. वर्ष 2021-2022 में 14786 जल संयोजन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में से अबतक 546 संयोजन स्थापित किए जा चुके हैं. वहीं, जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के 61 प्रतिशत कार्य सम्पन्न होना बताया गया.

पढ़ें-पुराने ढर्रे पर चल रहा वन महकमा, मंत्री ने नए फार्मूले को तैयार करने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 बसावटें जोड़ने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वर्ष 280 किलोमीटर सड़क निर्माण कर 10 बसावटों को जोड़ने का का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि 14 नए कार्य सेंशन हुए हैं. वहीं, फेज-1 का कार्य वर्ष 2022 तक पूरा कर लिए जाने की बात कही गई है. सांसद ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. जबकि, बाल विकास अधिकारी ने बताया कि नाद गौरा योजना के तहत 4852 में 3756 को योजना से लाभान्वित किया गया है, जबकि 1096 शेष हैं जिनको इस वर्ष लाभान्वित करने का लक्ष्य है.

पढ़ें-गंभीर अपराध से जुड़ी लंबित मामलों पर DGP सख्त, जांच अधिकारी पर गिर सकती है गाज

बैठक में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए आगामी बैठक में कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए.

टिहरी: सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. बैठक में पूर्व में दिशा की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए मामलों पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई पर सांसद ने संतोष व्यक्त किया.

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण द्वारा घनसाली में पेयजल और अखोडी गांव के छुटे हुए राशन कार्ड को ऑनलाइन किए जाने का मामला उठाया. जिस पर सांसद ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के संबंध में रखी गई शिकायतों पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण और आगामी बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-Kumbh covid test fraud: फोटो खिंचवाने से कोई आरोपी बच नहीं सकता- मदन कौशिक


जल निगम ने कार्य योजना की रिपोर्ट सौंपी

बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (जल जीवन मिशन) के तहत कुल 69482 घरेलू जल कनेक्शन दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 31 मार्च 2021 तक 44839 संयोजन स्थापित किए गए हैं, जबकि 24643 संयोजन अवशेष हैं. वर्ष 2021-2022 में 14786 जल संयोजन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में से अबतक 546 संयोजन स्थापित किए जा चुके हैं. वहीं, जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के 61 प्रतिशत कार्य सम्पन्न होना बताया गया.

पढ़ें-पुराने ढर्रे पर चल रहा वन महकमा, मंत्री ने नए फार्मूले को तैयार करने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 बसावटें जोड़ने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वर्ष 280 किलोमीटर सड़क निर्माण कर 10 बसावटों को जोड़ने का का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि 14 नए कार्य सेंशन हुए हैं. वहीं, फेज-1 का कार्य वर्ष 2022 तक पूरा कर लिए जाने की बात कही गई है. सांसद ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. जबकि, बाल विकास अधिकारी ने बताया कि नाद गौरा योजना के तहत 4852 में 3756 को योजना से लाभान्वित किया गया है, जबकि 1096 शेष हैं जिनको इस वर्ष लाभान्वित करने का लक्ष्य है.

पढ़ें-गंभीर अपराध से जुड़ी लंबित मामलों पर DGP सख्त, जांच अधिकारी पर गिर सकती है गाज

बैठक में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए आगामी बैठक में कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : Jun 26, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.