ETV Bharat / state

लोगों से घर 'सौभाग्य' पहुंचाने वाले हंसलाल को केंद्र सरकार से मिला सम्मान

सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर 2018 तक दूर दराज के गांवों में हर घर तक बिजली के कनेक्शन पहुंचाने के लिए पुरस्कार बांटे गये, जिसमें जिले के लाइनमैन हंसलाल को सौभाग्य योजना में सबसे अच्छा काम किया. उनके इसी काम को देखते हुये यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) उत्तराखंड सरकार से भारत सरकार को उनका नाम भेजा

हंसलाल को मिला 'सौभाग्य' योजना पुरस्कार
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 7:24 PM IST

टिहरी: केंद्र सरकार ने अंधेरे में डूबे गांवों को रोशन करने के लिए 'सौभाग्य' योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत बेहतरीन काम करने वालों को भारत सरकार की ओर से योजना के तहत पुरस्कार दिये गये हैं. इसी कड़ी में टिहरी जिले के एकमात्र लाइनमैन हंसलाल को 'सौभाग्य' योजना पुरस्कार से नवाजा गया. यूपीसीएल ने योजना में बेहतरीन काम करने के लिए हंसलाल का नाम केंद्र सरकार को भेजा था.

हंसलाल को मिला 'सौभाग्य' योजना पुरस्कार


सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर 2018 तक दूर दराज के गांवों में हर घर तक बिजली के कनेक्शन पहुंचाने के लिए पुरस्कार बांटे गये, जिसमें जिले के लाइनमैन हंसलाल को सौभाग्य योजना में सबसे अच्छा काम किया. उनके इसी काम को देखते हुये यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) उत्तराखंड सरकार से भारत सरकार को उनका नाम भेजा. दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित हुये कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने ये पुरस्कार प्रदान किये. आरके सिंह भारत सरकार में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा का स्वतंत्र प्रभार संभालते हैं.


सौभाग्य योजना पुरस्कार मिलने पर हंसलाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वो बिजली विभाग के लिए सालों से काम करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला. सौभाग्य योजना के लिए काम करके उन्हें भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित किया जिसके लिए वो सरकार और अधिकारियों के आभारी हैं.

टिहरी: केंद्र सरकार ने अंधेरे में डूबे गांवों को रोशन करने के लिए 'सौभाग्य' योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत बेहतरीन काम करने वालों को भारत सरकार की ओर से योजना के तहत पुरस्कार दिये गये हैं. इसी कड़ी में टिहरी जिले के एकमात्र लाइनमैन हंसलाल को 'सौभाग्य' योजना पुरस्कार से नवाजा गया. यूपीसीएल ने योजना में बेहतरीन काम करने के लिए हंसलाल का नाम केंद्र सरकार को भेजा था.

हंसलाल को मिला 'सौभाग्य' योजना पुरस्कार


सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर 2018 तक दूर दराज के गांवों में हर घर तक बिजली के कनेक्शन पहुंचाने के लिए पुरस्कार बांटे गये, जिसमें जिले के लाइनमैन हंसलाल को सौभाग्य योजना में सबसे अच्छा काम किया. उनके इसी काम को देखते हुये यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) उत्तराखंड सरकार से भारत सरकार को उनका नाम भेजा. दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित हुये कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने ये पुरस्कार प्रदान किये. आरके सिंह भारत सरकार में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा का स्वतंत्र प्रभार संभालते हैं.


सौभाग्य योजना पुरस्कार मिलने पर हंसलाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वो बिजली विभाग के लिए सालों से काम करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला. सौभाग्य योजना के लिए काम करके उन्हें भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित किया जिसके लिए वो सरकार और अधिकारियों के आभारी हैं.

Intro:उत्तराखंड राज्य में 13 जिलो में से टिहरी जिले के एक मात्र लाइन मैंन हँसलाल को मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया जाने वाला सौभग्य योजना पुरस्कार,


Body:उत्तराखंड जिले में सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर 2018 तक दूर दराज के गाँव के हर घर मे बिजली के कनेक्सन बाटने पर यह पुरस्कार हँसलाल को मिला,हँसलाल ने सौभाग्य योजना में सबसे अच्छा काम किया जिससे इसका नाम यूपीसीएल उत्तराखंड सरकार से भारत सरकार को भेजा गया जहाँ पर भारत सरकार ने दिल्ली के लीलावती होटल में कार्यक्रम किया यह पर भारत सरकार के स्वन्त्रत प्रभार बिधुत नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के मंत्री आर के सिंह ने सोभग्य योजना का पुरस्कार दिया,
यह पुरस्कार प्रधानमंत्री ने देना था लेकिन किसी पुलवामा घटना को लेकर किसी बैठक में जाने से यह पुरस्कार भारत सरकार के स्वन्त्रत प्रभार बिधुत नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के मंत्री आर के सिंह के द्वारा दिया गया


Conclusion:सोभग्य योजना के द्वारा हँसलाल को पुरस्कार मिलने पर हँसलाल गदगद है और कहा कि आज तक हमने बिजली का काम सालो से करते आ रहे है ,लेकिन आजतक सम्मान नही मिला और सोभग्य योजना में काम करने से भारत सरकार ने सम्मान किया है इसके लिए में अपने अधिकारीयो का आभार प्रकट करता हु,ओर आज मुझे उत्तराखंड राज्य में कई लाइनमैन है परंतु मुझे उत्तराखंड से एकमात्र लाइन मेन को सम्मनित किया है,

बाइट हँसलाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.