ETV Bharat / state

DM ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, लोगों को बताई वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया - कोरोना वैक्सीनेशन

डीएम ईवा श्रीवास्तव ने जिला कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. डीएम ने अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

Tehri
टिहरी
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:14 PM IST

टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नई टिहरी स्थित जिला आपदा कंट्रोल रूम में बने जिला कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ईवा ने कोविड कन्ट्रोल रूम के फोन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों से संबंधित पंजिका का निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी ली. डीएम ने कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को फोन नंबर पर मिलने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

कोविड कंट्रोल रूम से लें जानकारी
इसके अलावा डीएम ने कोविड कंट्रोल रूम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हर 48 घंटे में ली जाए. बता दें कि कोविड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01376-234793 (टोल फ्री नंबर-1077), 233433 पर लोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंध जानकारी, दवाइयों की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, कोविड टेस्टिंग की जानकारी दी जा रही है.

कोविड कंट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार जानकारी ले रहे हैं. साथ ही जनता से अपील भी कर रहे हैं कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कराएं.

Selfregistration.cowin.gov.in पर कराएं रजिस्ट्रेशन

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्तियों को Selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर स्वयं अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को ऑनलाइन ही कोविड वैक्सीनेशन हेतु अप्वाइन्मेन्ट लेना होगा. अप्वाइन्मेन्ट मिलने के बाद ही संबंधित व्यक्ति निर्धारित तिथि को निर्धारित केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकेगा. डीएम ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग जिले के स्वान केंद्रों में भी कोविड वैक्सीनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

स्वान केंद्रों पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डीएम ईवा ने बताया कि नरेंद्रनगर, फकोट, गजा, धनौल्टी, जौनपुर, प्रतापनगर तहसील के साथ-साथ घनसाली, कीर्तिनगर, हिन्डोलाखाल, जाखणीधार, कन्डीसौंण, चम्बा और नई टिहरी स्थित सीडीओ ऑफिस में स्थापित स्वान केंद्रों पर जाकर व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

जिलाधिकारी ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की संख्या के आधार पर ही जिला प्रशासन द्वारा शासन से वैक्सीन की मांग की जाएगी.

टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नई टिहरी स्थित जिला आपदा कंट्रोल रूम में बने जिला कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ईवा ने कोविड कन्ट्रोल रूम के फोन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों से संबंधित पंजिका का निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी ली. डीएम ने कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को फोन नंबर पर मिलने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

कोविड कंट्रोल रूम से लें जानकारी
इसके अलावा डीएम ने कोविड कंट्रोल रूम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हर 48 घंटे में ली जाए. बता दें कि कोविड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01376-234793 (टोल फ्री नंबर-1077), 233433 पर लोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंध जानकारी, दवाइयों की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, कोविड टेस्टिंग की जानकारी दी जा रही है.

कोविड कंट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार जानकारी ले रहे हैं. साथ ही जनता से अपील भी कर रहे हैं कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कराएं.

Selfregistration.cowin.gov.in पर कराएं रजिस्ट्रेशन

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्तियों को Selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर स्वयं अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को ऑनलाइन ही कोविड वैक्सीनेशन हेतु अप्वाइन्मेन्ट लेना होगा. अप्वाइन्मेन्ट मिलने के बाद ही संबंधित व्यक्ति निर्धारित तिथि को निर्धारित केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकेगा. डीएम ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग जिले के स्वान केंद्रों में भी कोविड वैक्सीनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

स्वान केंद्रों पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डीएम ईवा ने बताया कि नरेंद्रनगर, फकोट, गजा, धनौल्टी, जौनपुर, प्रतापनगर तहसील के साथ-साथ घनसाली, कीर्तिनगर, हिन्डोलाखाल, जाखणीधार, कन्डीसौंण, चम्बा और नई टिहरी स्थित सीडीओ ऑफिस में स्थापित स्वान केंद्रों पर जाकर व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

जिलाधिकारी ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की संख्या के आधार पर ही जिला प्रशासन द्वारा शासन से वैक्सीन की मांग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.