टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को एनएच 94 के पास चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर छतिग्रस्त आवासीय भवनों, होटलों और दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान ईवा ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि आवासीय भवन और दुकानों में दरारें आ चुकी हैं, इसके अलावा कुछ आवासीय भवनों, होटलों और दुकानो की स्थिति जर्जर है. उनका कहना है कि नगर वासियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
डीएम ने उपजिलाधिकारी एफआर चौहान को निरंतर प्रभावित स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों की सुरक्षा के हितों में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रभावित भवनों, होटलों और दुकानों की जांच हेतु गठित समिति को अबतक की समस्त जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही.
पढ़ें- नमामि गंगे की टीम पहुंची ऋषिकेश, संजल झील की बनेगी डीपीआर
निरीक्षण के दौरान प्रभावित नगरवासियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर चल रहे निर्माण कार्यो के तहत चंबा शहर के नीचे से गुजरने वाले टनल के निर्माण के कारण कई आवासीय भवन, होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. निर्माणाधीन टनल के कारण सभी प्रकार के भवनों में लगातार दरारें बढ़ रही हैं. जिसके कारण यहां दुर्घटना की आशंका निरंतर बनी हुई है.