टिहरीः जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को भद्रकाली चेक पोस्ट, कैलाश गेट, तपोवन चेक पोस्ट और नरेंद्रनगर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में डीएम ने कोविड के अनुरूप की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने चिकित्सकों से रिकवर हो रहे मरीजों के बारे में जानकारी ली.
उधर चेक पोस्टों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनता से राज्य सरकार की गाइडलाइनों का पालन करवाया जाए. बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ेंः देहरादून नगर निगम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
मदद के लिए आगे आया संत निरंकारी मिशन
कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए प्रतापनगर का संत निरंकारी मिशन भी आगे आया है. संत निरंकारी मिशन ने पहल करते हुए जिला प्रशासन को मिशन का भवन दिया है. संत निरंकारी मिशन का कहना है कि इस कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ ही निरंकारी मिशन भी है. संत निरंकारी मिशन के लंबगांव ब्रांच की इंचार्ज देवी सिंह पंवार का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए निरंकारी मिशन एवं मिशन के सभी सेवादार हर प्रकार की सेवा के लिए तैयार हैं.