ETV Bharat / state

IMPACT: टिहरी जिलाधिकारी ने किया डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण - टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया निरीक्षण

डोबरा-चांठी पुल पर बिछाई गई मास्टिक के जोड़ खुल गए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Dobra-Chanti Bridge news
निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:42 PM IST

टिहरी: ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शुक्रवार को डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने पुल पर बिछाए गए मास्टिक की बारीकी से जांच की. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण.

दरअसल, तीन दिन पहले ही ईटीवी भारत ने डोबरा-चांठी पुल को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी. जिसमें बताया गया था कि निर्माणदायी और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण डोबरा-चांठी पुल पर बिछाई गए मास्टिक के जोड़ खुल गए थे. मास्टिक के जोड़ खुलने पर निर्माणदायी संस्था की कार्यशैली पर खवाल खड़े होने लगे थे. इसी के चलते शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल डोबरा-चांठी पुल पहुंचे.

पढ़ें- डोबरा-चांठी पुल पर बिछे मास्टिक के जोड़ खुले, निर्माणदायी कंपनी की कार्यशैली पर उठे सवाल

इस दौरान उन्होंने ईई निर्माण खंड व प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा से तकनीकी को लेकर सवाल-जबाव के साथ निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जिलाधिकारि को बताया कि 440 मीटर स्पॉन के मुख्य पुल सहित अप्रैच ब्रिज पर मास्टिक बिछाया गया है. मास्टिक छह-छह पट्टियों में बिछाया जाता है और उसके ऊपर सीलिंग होती है. चांठी की तरफ से अप्रोच ब्रिज पर सीलन आ गई थी. जिसे हटा दिया गया है. इतनी बड़े स्पॉन में सीलन आना सामान्य बात है. इसके बाद पुल का प्रोफाइल करेक्शन किया जाएगा. कोलकाता से कंस्लटेंट इंजीनियर आते ही वाहनों की ट्रायलिंग शुरू की जाएगी.

इसके बाद डीएम ने डोबरा में आवंटित प्लॉटों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया यहां पर आवंटित 120 प्लॉटों पर दुकानें व अन्य निर्माण प्लानिंग से करें. भविष्य में डोबरा बड़ा पर्यटक स्थल बनेगा.

टिहरी: ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शुक्रवार को डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने पुल पर बिछाए गए मास्टिक की बारीकी से जांच की. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण.

दरअसल, तीन दिन पहले ही ईटीवी भारत ने डोबरा-चांठी पुल को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी. जिसमें बताया गया था कि निर्माणदायी और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण डोबरा-चांठी पुल पर बिछाई गए मास्टिक के जोड़ खुल गए थे. मास्टिक के जोड़ खुलने पर निर्माणदायी संस्था की कार्यशैली पर खवाल खड़े होने लगे थे. इसी के चलते शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल डोबरा-चांठी पुल पहुंचे.

पढ़ें- डोबरा-चांठी पुल पर बिछे मास्टिक के जोड़ खुले, निर्माणदायी कंपनी की कार्यशैली पर उठे सवाल

इस दौरान उन्होंने ईई निर्माण खंड व प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा से तकनीकी को लेकर सवाल-जबाव के साथ निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जिलाधिकारि को बताया कि 440 मीटर स्पॉन के मुख्य पुल सहित अप्रैच ब्रिज पर मास्टिक बिछाया गया है. मास्टिक छह-छह पट्टियों में बिछाया जाता है और उसके ऊपर सीलिंग होती है. चांठी की तरफ से अप्रोच ब्रिज पर सीलन आ गई थी. जिसे हटा दिया गया है. इतनी बड़े स्पॉन में सीलन आना सामान्य बात है. इसके बाद पुल का प्रोफाइल करेक्शन किया जाएगा. कोलकाता से कंस्लटेंट इंजीनियर आते ही वाहनों की ट्रायलिंग शुरू की जाएगी.

इसके बाद डीएम ने डोबरा में आवंटित प्लॉटों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया यहां पर आवंटित 120 प्लॉटों पर दुकानें व अन्य निर्माण प्लानिंग से करें. भविष्य में डोबरा बड़ा पर्यटक स्थल बनेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.