टिहरी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण हॉस्पिटलों में बेड की भारी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमित कई मरीजों को बेड ही नहीं मिल पा रहे है. ऐसे में सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन कोविड सेंटर बनाने पर जोर दे रहा है. टिहरी में भी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज कोविड सेंटर बनाया जा रहा है. जिसकी बुधवार को टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया.
पढ़ें- 6 हजार से ज्यादा केस के साथ कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मौत का आंकड़ा भी 100 के पार
जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रावासों का स्थलीय निरीक्षण किया. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों को कोविड सेंटर में 500 बेड तैयार रखने के साथ-साथ सभी प्रकार के सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को पेयजल व सीवर व्यवस्था, ईओ नगर पालिका परिषद टिहरी को साफ-सफाई की जिम्मेदारी, ईई लोनिवि को बेरिकेटिंग व मरम्मत और ईई विद्युत को विद्युत व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.