टिहरी: कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित देशों से अबतक जनपद में 403 लोग और देश के विभिन्न राज्यों से कुल 12 हजार 666 व्यक्तियों ने जिला में प्रवेश किया है. जनपद में 128 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, जबकि 275 व्यक्तियों ने 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है.
इसके अलावा 45 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन पर रख गया है. जिसमें से 27 को जीएमवीएन गेस्ट हाउस बौराड़ी तथा 18 व्यक्तियों को जीएमवीएन ऋषिलोक मुनि की रेती में रखा गया है. वहीं आइसोलेशन में 3 लोगों को रखा गया है. जिसमें एक व्यक्ति को जिला चिकित्सालय बौराड़ी व दो लोगों को सीएचसी बेलेश्वर में रखा गया है.
वहीं जनपद से आज कोई सैंपल जांच के लिए लैब नहीं भेजा गया है. अबतक कुल 8 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 6 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़े: चंपावत: दो साल से स्क्रबर में रह रही है महिला, हकीकत देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
वहीं कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली है. टिहरी जनपद में आइसोलेशन/क्वारंटाइन सेंटर के लिए 61 चिन्हित स्थानों पर 734 बेड भी तैयार किये गए हैं. जनपद में पांच राहत शिविरों में अबतक कुल 216 लोगों को रखा गया है. जिसमें से 95 लोग पूर्णानंद इंटर कॉलेज में, 43 लोग जीआईसी गूलर में, 36 लोग बदरी केदार समिति आश्रम में, 30 लोग जूनियर हाई स्कूल मुनि की रेती तथा 12 व्यक्तियों को चाहत होटल कीर्तिनगर में ठहराया गया है.
वहीं राहत शिविरों में व्यक्तियों के भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य इत्यादि सुविधाएं सुचारू रूप से की जा रही हैं. इसके अलावा गरीब, असहाय व्यक्तियों को राशन सामग्री और सुरक्षा उपकरण दिया जा रहा है.