टिहरी: विश्व महामारी बन चुका कोरोना वायरस के संक्रमण का असर टिहरी बांध परियोजना पर भी दिखाई दे रहा है. बता दें कि टीएचडीसी द्वारा पीएसपी (पंप स्टोरेज प्लांट) परियोजना का निर्माण करवाया जा रहा था. जिसे कोरोना वाइरस के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है.
बतो दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दूनियां में फैला हुआ है. जिसके संक्रमण से हजारों जानें जा चुकी है. जिसको देखते हुए टिहरी बांध परियोजना का निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे मजदूरों में कोरोना संक्रमण न फैल सके,7 में टिहरी से 5.90 मिलियन और कोटेश्वर से 2.5 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. टीएचडीसी प्रबंधन ने 1000 मेगावाट की द्वितीय चरण की परियोजना पीएसपी का काम बंद कर दिया है.
पढ़ें- पीएमएनआरएफ : जानें, 10 वर्ष में कितनी राशि जमा हुई और कितना हुआ खर्च
टिहरी बांध परियोजना के टिहरी बांध 1000 मेगावाट और कोटेश्वर बांध से 400 मेगावाट इन दोनों से इस मौसम में 10-11 मिलियन यूनिट की डिमांड आती थी. लेकिन, कोरोना के चलते कंपनियां, बाजार आदि बंद होने से बिजली की खपत कम हो गई है.
वहीं, टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी ने बताया कि का कहना है कि पावर हाउस से लेकर अन्य उपकरणों, वाहनों का पूरी तरह से सैनिटाइजर किया जा रहा है। मजदूरों को भी खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए पीएसपी का काम बंद कर दिया है