ETV Bharat / state

टिहरीः विस्थापितों को फ्री बिजली-पानी देने की उठी आवाज, हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने टिहरी बांध विस्थापितों को फ्री बिजली-पानी देने और हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग की है.

Hanumant Rao committee
टिहरी कांग्रेस की मांग, विस्थापितों को मिले फ्री बिजली-पानी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:47 PM IST

टिहरी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने केंद्र और राज्य सरकार से बिजली-पानी फ्री करने के लिए हनुमंत राव कमेटी की शर्तों को लागू करने की मांग की है. कांग्रेस दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस को वापस लाना है, जिसके लिए कांग्रेस जी-जान से बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने में लगी है. भाजपा की कार्यप्रणाली से हर कोई त्रस्त है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और उम्मीद कांग्रेस की तरफ लगाए बैठी है.

जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी फ्री करने के मुद्दे पर सत्ता में आएं हैं, लेकिन हम एक-एक कार्यकर्ता को जोड़कर 2022 के चुनाव में लड़कर सफल होंगे. हम पहले से ही हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने के लिए लड़ते आएं हैं.

हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू हो- टिहरी कांग्रेस

हनुमंत राव कमेटी में साफ लिखा हुआ है कि विस्थापित परिवारों को बिजली-पानी फ्री दी जाए. इस मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा लड़ती आई है. टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा का कहना है कि नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड को संजोकर जनता के सामने पेश किया था, लेकिन भाजपा ने इसे छलने का काम किया.

ये भी पढ़ें: UKD ने वन भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के लगाए आरोप, बजट सत्र में विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

क्या है हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें
टिहरी बांध के निर्माण के समय विस्थापितों को अपनी भूमि छोड़ना पड़ा था. साल 1994-95 में गठित हनुमंत राव समिति ने विस्थापितों के हित में अपनी संस्तुतियां केंद्र और राज्य सरकार को दी. इसमें कमेटी ने बांध प्रभावित और विस्थापितों को 15 रुपये मासिक बिजली देने की सिफरिश की थी.

टिहरी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने केंद्र और राज्य सरकार से बिजली-पानी फ्री करने के लिए हनुमंत राव कमेटी की शर्तों को लागू करने की मांग की है. कांग्रेस दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस को वापस लाना है, जिसके लिए कांग्रेस जी-जान से बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने में लगी है. भाजपा की कार्यप्रणाली से हर कोई त्रस्त है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और उम्मीद कांग्रेस की तरफ लगाए बैठी है.

जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी फ्री करने के मुद्दे पर सत्ता में आएं हैं, लेकिन हम एक-एक कार्यकर्ता को जोड़कर 2022 के चुनाव में लड़कर सफल होंगे. हम पहले से ही हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने के लिए लड़ते आएं हैं.

हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू हो- टिहरी कांग्रेस

हनुमंत राव कमेटी में साफ लिखा हुआ है कि विस्थापित परिवारों को बिजली-पानी फ्री दी जाए. इस मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा लड़ती आई है. टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा का कहना है कि नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड को संजोकर जनता के सामने पेश किया था, लेकिन भाजपा ने इसे छलने का काम किया.

ये भी पढ़ें: UKD ने वन भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के लगाए आरोप, बजट सत्र में विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

क्या है हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें
टिहरी बांध के निर्माण के समय विस्थापितों को अपनी भूमि छोड़ना पड़ा था. साल 1994-95 में गठित हनुमंत राव समिति ने विस्थापितों के हित में अपनी संस्तुतियां केंद्र और राज्य सरकार को दी. इसमें कमेटी ने बांध प्रभावित और विस्थापितों को 15 रुपये मासिक बिजली देने की सिफरिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.