ETV Bharat / state

टीचर ने क्लास में बच्चे को बेरहमी से पीटा, ग्रामीणों में आक्रोश

टिहरी जिले के प्रतापनगर में आने वाले एक स्कूल में एक टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा. जिसके बाद उसको हटाने की मांग की जा रही है.

tehri school
अध्यापक ने की बच्चे की पिटाई.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:34 AM IST

टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल छैरापधार में हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत ने कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक छात्र को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया. छात्र की उम्र 15 साल है. साथ ही घायल छात्र को साथ के बच्चों ने घर पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: वन विकास निगम की सौगात, ई-टेंडरिंग से मिल सकेंगी इमारती लकड़ियां

पीयूष की मां मंजूदेवी ने हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इस अध्यापक द्वारा उनके बेटे की पिटाई की गई थी. उस समय उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी. वहीं बच्चे की मां ने जिला शिक्षा अधिकारी से आरोपी अध्यापक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत के द्वारा इसी स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया था. जिसका हाथ फैक्चर हो गया और वह कांडा का रहने वाला था. वहीं दूसरा बच्चा कॉल धार का ही रहने वाला था, उसको भी बुरी तरह से अध्यापक विशाल ने मारा था. वहीं अध्यापक की हैवानियत बच्चों पर साफ दिखाई दे रही है.

टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल छैरापधार में हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत ने कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक छात्र को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया. छात्र की उम्र 15 साल है. साथ ही घायल छात्र को साथ के बच्चों ने घर पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: वन विकास निगम की सौगात, ई-टेंडरिंग से मिल सकेंगी इमारती लकड़ियां

पीयूष की मां मंजूदेवी ने हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इस अध्यापक द्वारा उनके बेटे की पिटाई की गई थी. उस समय उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी. वहीं बच्चे की मां ने जिला शिक्षा अधिकारी से आरोपी अध्यापक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत के द्वारा इसी स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया था. जिसका हाथ फैक्चर हो गया और वह कांडा का रहने वाला था. वहीं दूसरा बच्चा कॉल धार का ही रहने वाला था, उसको भी बुरी तरह से अध्यापक विशाल ने मारा था. वहीं अध्यापक की हैवानियत बच्चों पर साफ दिखाई दे रही है.

Intro:टिहरी ब्रेकिंग
टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल छैरापधार के अध्यापक की हैवानियत दिखी सामने,बच्चे को पीटकर किया जख्मीBody: टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाईस्कूल छैरापधार मैं हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत ने कक्षा 9 में पढ़ने वाले पीयूष रावत पुत्र धनपाल सिंह रावत को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया जिसकी उम्र 15 साल है और बताया जा रहा है कि घायल पियूष को साथ के बच्चों ने घर पहुंचाया पीयूष की मां मंजूदेवी ने हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इस अध्यापक के द्वारा पियूष को की पिटाई की गई लेकिन उस समय मैं किन्ही कारणों से चुप रहे सोचा कि बच्चे की गलती होगी परंतु आज बच्चे को बुरी तरह पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, बच्चे की माँ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मारने वाले अध्यापक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की है


Conclusion:इससे पहले भी हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत के द्वारा इसी स्कूल में पढ़ने वाले रोहित चौहान नाम के बच्चे को बुरी तरह से पीटा था जिसका हाथ फैक्चर हो गया और वह कांडा का रहने वाला था दूसरा बच्चा कॉल धार का ही रहने वाला था जिसका नाम गौरव रेकवाल है उसको भी बुरी तरह से मारा जिसने की खून की उल्टी की थी परंतु इस अध्यापक की हैवानियत देखो की बच्चों पर अपना गुस्सा निकाल रहा है और आए दिन अब इसकी शिकायतें मिलने लगी है और आज पीयूष सिंह रावत को बुरी तरह से पीटा जिस पर उसकी मां ने इस अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है
बाइट पीयूष सिंह रावत पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.