ETV Bharat / state

विडम्बनाः स्वामी रामतीर्थ को भूले लोग, रखरखाव के अभाव में मूर्ति खस्ताहाल

टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी के पास स्थित स्वामी रामतीर्थ की विशाल मूर्ति रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गई है. जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है.

swami rama tirtha
स्वामी रामतीर्थ
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:07 PM IST

टिहरीः कहते हैं कि उगते सूरज को सब सलाम करते हैं. कुछ ऐसा ही महान संत स्वामी रामतीर्थ के साथ भी हो रहा है. जिन्होंने 118 साल पहले पुरानी टिहरी में भागीरथी और भिलंगना नदी का संगम के पास सिमलासू के तट पर जल समाधि ली. लेकिन महान संत स्वामी रामतीर्थ की एक मूर्ति पुरानी जो पहले टिहरी में स्थित थी और बांध बनने के बाद इस मूर्ति को 2005 में नई टिहरी की कोटी कॉलोनी में स्थापित किया गया, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब ये मूर्ति बदहाल स्थिति में है. जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा.

रखरखाव के अभाव में स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति खस्ताहाल.

वर्तमान समय में टिहरी झील के किनारे कोटी-कॉलोनी के पास स्थित महान संत स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे आज यह पुरानी टिहरी की धरोहर टूटने की कगार पर है. इतना ही नहीं मूर्ति कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने बताया कि यह हमारे समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है कि हम लोग महान संत स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति का संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं. स्वामी रामतीर्थ ने गंगा और हिमालय पर कई ग्रंथ लिखे थे. आज उनकी सुध नहीं ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में हरीश रावत को लग रहे उत्तराखंड जैसे सियासी हालात, कहा- लुटेरों से रहेंगे सावधान

उन्होंने पुर्नवास विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुर्नवास के समय इस मूर्ति को किसी समिति को नहीं सौंपा. पुरानी टिहरी से पुर्नवास विभाग ने इसे कोटी कॉलोनी में स्थापित कर अपनी बला टाल दी. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन और नगरपालिका को मूर्ति की मरम्मत कर संरक्षण करना चाहिए. जिससे जो पर्यटक टिहरी झील देखने आ रहे हैं. वे भी महान संत स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति के बारे में जान सकें.

ये भी पढ़ेंः वन विभाग की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश राणा ने कहा कि महान संत स्वामी रामतीर्थ, देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. जिन्हें आज भी हमारे ध्वज वाहक के रूप में अपना आर्दश मानते हैं. मामले में नगरपालिका और पुर्नवास विभाग की लापरवाही है. जो इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में मूर्ति नगरपालिका क्षेत्र में आने से उन्हें जल्द मूर्ति ठीक करनी चाहिए.

टिहरीः कहते हैं कि उगते सूरज को सब सलाम करते हैं. कुछ ऐसा ही महान संत स्वामी रामतीर्थ के साथ भी हो रहा है. जिन्होंने 118 साल पहले पुरानी टिहरी में भागीरथी और भिलंगना नदी का संगम के पास सिमलासू के तट पर जल समाधि ली. लेकिन महान संत स्वामी रामतीर्थ की एक मूर्ति पुरानी जो पहले टिहरी में स्थित थी और बांध बनने के बाद इस मूर्ति को 2005 में नई टिहरी की कोटी कॉलोनी में स्थापित किया गया, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब ये मूर्ति बदहाल स्थिति में है. जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा.

रखरखाव के अभाव में स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति खस्ताहाल.

वर्तमान समय में टिहरी झील के किनारे कोटी-कॉलोनी के पास स्थित महान संत स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे आज यह पुरानी टिहरी की धरोहर टूटने की कगार पर है. इतना ही नहीं मूर्ति कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने बताया कि यह हमारे समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है कि हम लोग महान संत स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति का संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं. स्वामी रामतीर्थ ने गंगा और हिमालय पर कई ग्रंथ लिखे थे. आज उनकी सुध नहीं ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में हरीश रावत को लग रहे उत्तराखंड जैसे सियासी हालात, कहा- लुटेरों से रहेंगे सावधान

उन्होंने पुर्नवास विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुर्नवास के समय इस मूर्ति को किसी समिति को नहीं सौंपा. पुरानी टिहरी से पुर्नवास विभाग ने इसे कोटी कॉलोनी में स्थापित कर अपनी बला टाल दी. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन और नगरपालिका को मूर्ति की मरम्मत कर संरक्षण करना चाहिए. जिससे जो पर्यटक टिहरी झील देखने आ रहे हैं. वे भी महान संत स्वामी रामतीर्थ की मूर्ति के बारे में जान सकें.

ये भी पढ़ेंः वन विभाग की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश राणा ने कहा कि महान संत स्वामी रामतीर्थ, देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. जिन्हें आज भी हमारे ध्वज वाहक के रूप में अपना आर्दश मानते हैं. मामले में नगरपालिका और पुर्नवास विभाग की लापरवाही है. जो इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में मूर्ति नगरपालिका क्षेत्र में आने से उन्हें जल्द मूर्ति ठीक करनी चाहिए.

Intro:
टिहरी झील के किनारे कोटी कालोनी के पास स्वामी राम तीर्थ की बिशाल मूर्ति रखरखाव के अभाव में हुई जर्जरBody:कहते हे उगते सुरज को सब सलाम करते हे और जब कोई इस दुनिया में नही रहता तो लोग समय के साथ भूल जाते हे

ऐसा ही महान सन्त स्वामी रामतीर्थ की मुर्ति के साथ हुआा हे जिन्होने 118 साल पहले पुरानी टिहरी में भागीरथी और भिलगना नदी का संगम के पास सिमलासू के तट पर जल समाधि लैने वाले महान सन्त स्वामी रामतीर्थ की एक पुरानी धरोहर पुरानी टिहरी में स्थित थी जिसे टिहरी बांध की झील बनने के बाद पुरानी टिहरी से लाकर कोटी कालोनी में 2005 में स्थापित किया गया।

बर्तमान समय में महान सन्त स्वामी रामतीर्थ की मुर्ति की तरफ कोई ध्यान नही दिया जिससे आज यह पुरानी टिहरी की धरोहर अूटने की कगार पर आ गई हे मुर्ति कई जगहो से टूटने लगी हे

Conclusion:वही वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने बताया कि यह हमारे ओर हमारे समाज के लिये बडे दुभाग्या की बात हे कि हम महान सन्त स्वामी रामतीर्थ की मुर्ति का संरक्षण नही कर सकें जिसने गंगा और हिमालय पर कई ग्रन्थ लिखे।सबसे बडी लापरवाही पुर्नवास बिभाग ओर जिला प्रशासन की हे जिसने पुर्नवास के समय इस मुर्ति को किसी समीति को नही सोपा जो पुरानी टिहरी में काम करती थी पुर्नवास बिभाग ने इसे कोटी कालोनी में स्थापित करके अपनी वला टाल दी। जिला प्रशासन हो या नगरपालिका को इसका ठीक करवाकर संरक्षण करना चाहिये ताकि जो प्र्यअक टिहरी झील देखने आ रहे हे वह भी महान सन्त स्वामी रामतीर्थ की मुर्ति के बारे में जान सकें िकइस महान सन्त ने देश दुनिया में क्या क्या काम किया।

वही सामाजिक कार्याकर्ता राकेश राणा ने कहा कि महान सन्त स्वामी रामतीर्थ देश दुनिया प्रसिद्ध हे जो आज भी हमारे ध्वज वाहक के रूप में हम अपना आर्दश मानते हे। इसमें सीधे सीधे नगरपालिका पुर्नवास बिभाग की लापरवाही हे जो इस ओर ध्यान नही दे रही हे नागरपालिका को चाहिये किवह इसे ठीक करे क्योकि जहा मुर्ति लगी हे वह नगरपालिाक क्षेत्र में आती हे।

बाइट महिपाल सिह नेगी वरिष्ठ पत्रकार
बाइट राकेश राणा सामाजिक कार्याकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.