टिहरी: नरेंद्रनगर इंटर कॉलेज (Inter College of Narendranagar) में 2 से 4 जनवरी 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता (women football competition in narendranagar) का आयोजन किया जा रहा है. इस महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल (cabinet minister subodh uniyal) ने किया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर चैंपियनशिप की शुरुआत की.
टिहरी कप के नाम से पहली बार आयोजित होने वाली इस राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखंड, जिला प्रशासन एवं फुटबॉल संघ टिहरी के साथ ही फुटबॉल संघ उत्तराखंड, नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के समन्वय से जिला खेल कार्यालय टिहरी द्वारा किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 13 जिलों से महिला फुटबॉल की 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.
पढे़ं- धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी सिस्टम खत्म
कार्यक्रम में सुबोध उनियाल (cabinet minister subodh uniyal) ने कहा वे पलास्डा में मिनी स्टेडियम का निर्माण करवायेंगे. उन्होंने कहा यहां केंद्रीय विद्यालय खुलते ही खेल मैदान में भी सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार तथा खेल के गोल्डन खिलाड़ी तथा चार बेहतरीन खिलाड़ियों को 5-5 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया.