टिहरी: संघर्ष जीवन की सच्चाई है और संघर्ष से ही सफलता की राहें आसान होती हैं. ऐसे ही संघर्ष से टिहरी गढ़वाल के थौलधार ब्लॉक के मुकुल सिलस्वाल ने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है. पढ़ाई की लगन और कड़ी मेहनत के बल पर आज मुकुल ने जो मुकाम हासिल किया है, उससे परिजनों के साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है. वहीं, इसी क्षेत्र से रहने वाले आयुष जुयाल ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में खुद को साबित किया है. आयुष जुयाल ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है.
नियम बनाकर साधा 'निशाना': थौलधार ब्लॉक के कैंछू गांव के रहने वाले मुकुल सिलस्वाल के पिता राकेश सिलस्वाल सोशल वर्कर हैं. उनकी मां पूजा कमांद में दुकान चलाती हैं. मुकुल ने बताया वह प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करता है. सुबह के समय क्रिकेट खेलने का भी उसका समय निर्धारित है. मुकुल का भाई अतुल बादहशाहीथौल एसआरटी परिसर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है. मुकुल ने बताया इंटर करने के बाद उसका सेना में अफसर बनने का मन है. इसके लिये वह अभी से मेहनत कर रहा है. मुकुल के पिता राकेश सिलस्वाल ने बताया उन्होंने कभी मुकुल पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया.
मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा शिशु निकेतन कमांद में हुई. जिसके बाद मुकुल ने कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई कमांद से की. उसके बाद कक्षा 9 व 10 की पढ़ाई सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार से की. वे अपनी इसका श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षक जगूड़ी जी को देता है.
पढ़ें- बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 77.74, इंटर में 82.63% छात्र पास, मुकुल टॉपर
आयुष ने बढ़ाई परिवार की 'आशाएं': थौलधार के सुभाष इंटर कालेज में दसवीं के छात्र आयुष जुयाल ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है. आयुष के पिता मनोज जुयाल सुभाष इंटर कालेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता हैं. उसकी मां अनीता जुयाल प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका हैं. आयुष का बड़ा भाई अमन दिल्ली में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. आयुष के पिता मनोज जुयाल ने बताया कि अमन ने भी 2015 में दसवी में 12वीं रैंक और 2017 में इंटर में 14वीं रैंक हासिल की थी. आयुष ने बताया कि इंटर के बाद वह एमबीबीएस की तैयारी करेंगे. डाक्टर बनना उनका सपना है.
पढ़ें- इंटर में हरिद्वार की दिया राजपूत ने मारी बाजी, 97% अंकों के साथ किया टॉप
इन छात्रों ने भी मैरिट में बनाई जगह: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ के तीन छात्रों ने 15 वी रैंक तक स्थान बनाने में सफलता हासिल की. जिसमें 10वीं रैंक हासिल करने वाले भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ के देवराज के पिता बिशन सिह राणा कृषि विभाग में कार्यरत हैं.