ETV Bharat / state

एसबी कॉलेज से ग्रेजुएट हुए दो साल लेकिन नहीं मिली मार्कशीट, यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र तो खुला राज

मामले का खुलासा तब हुआ जब यह छात्र-छात्राएं मार्कशीट लेने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल (Sridev Suman University Badshahithol) परिसर पहुंचे. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी मार्कशीट आज तक बनी ही नहीं, जिसको सुनते ही दो छात्राएं रोने लगीं.

SB College Vikasnagar Dehradun
एसबी कॉलेज विकासनगर देहरादून
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:01 PM IST

टिहरी: विकासनगर देहरादून के एसबी कॉलेज (Sb college vikas nagar) में पढ़ने वाले पांच स्टूडेंट्स को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा दो सालों से मार्कशीट नहीं दी गई है. इन छात्र-छात्राओं ने एस बी कॉलेज से 2016-19 के दौरान बीबीए-बीसीए के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी लेकिन दो साल के बाद भी मार्कशीट न मिलने से ये लोग नौकरी व रोजगार के लिए आवेदन कर नहीं कर पा रहे हैं.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब यह छात्र-छात्राएं मार्कशीट लेने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल (Sridev Suman University Badshahithol) परिसर पहुंचे. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी मार्कशीट आज तक बनी ही नहीं, जिसको सुनते ही दो छात्राएं रोने लगीं और इन्होंने अपनी आप बीती सुनाई.

छात्राओं ने बताया कि इस संबंध में जब उन्होंने एसबी कॉलेज प्रबंधन से बात की तो वहां से ये कहा गया कि परीक्षाओं की कॉपी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल में जमा की गई थीं, तो वहीं से मार्कशीट मिलेगी. यहां हैरानी की बात ये है कि जिस कॉलेज में छात्र-छात्राओं का एडमिशन है, जहां फीस दी गई और जहां उन्होंने परीक्षा दी ये जिम्मेदारी उसी कॉलेज की होती है कि वो ही मार्कशीट भी उपलब्ध करवाए लेकिन एसबी कॉलेज सीधे विश्वविद्यालय पर ठीकरा फोड़ रहा है.

पढ़ें- SCAM: 700 छात्रों के फेक एग्जाम, श्रीदेव सुमन विवि से एफिलिएटेड कॉलेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा

ऐसे में इन परेशान छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के रजिस्ट्रार से मामले की शिकायत की है और जांच की मांग उठाई है. वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बीएस पंवार ने छात्रों को भरोसा दिया है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और इस मामले में जांच की जाएगी. अगर इस मामले में एसबी कॉलेज विकासनगर की गलती पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बीएस पंवार ने बताया कि इससे पहले भी छात्रों के साथ खिलवाड़ करने वाले कॉलेजों के खिलाफ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कड़ा एक्शन ले चुका है.

टिहरी: विकासनगर देहरादून के एसबी कॉलेज (Sb college vikas nagar) में पढ़ने वाले पांच स्टूडेंट्स को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा दो सालों से मार्कशीट नहीं दी गई है. इन छात्र-छात्राओं ने एस बी कॉलेज से 2016-19 के दौरान बीबीए-बीसीए के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी लेकिन दो साल के बाद भी मार्कशीट न मिलने से ये लोग नौकरी व रोजगार के लिए आवेदन कर नहीं कर पा रहे हैं.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब यह छात्र-छात्राएं मार्कशीट लेने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल (Sridev Suman University Badshahithol) परिसर पहुंचे. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी मार्कशीट आज तक बनी ही नहीं, जिसको सुनते ही दो छात्राएं रोने लगीं और इन्होंने अपनी आप बीती सुनाई.

छात्राओं ने बताया कि इस संबंध में जब उन्होंने एसबी कॉलेज प्रबंधन से बात की तो वहां से ये कहा गया कि परीक्षाओं की कॉपी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल में जमा की गई थीं, तो वहीं से मार्कशीट मिलेगी. यहां हैरानी की बात ये है कि जिस कॉलेज में छात्र-छात्राओं का एडमिशन है, जहां फीस दी गई और जहां उन्होंने परीक्षा दी ये जिम्मेदारी उसी कॉलेज की होती है कि वो ही मार्कशीट भी उपलब्ध करवाए लेकिन एसबी कॉलेज सीधे विश्वविद्यालय पर ठीकरा फोड़ रहा है.

पढ़ें- SCAM: 700 छात्रों के फेक एग्जाम, श्रीदेव सुमन विवि से एफिलिएटेड कॉलेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा

ऐसे में इन परेशान छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के रजिस्ट्रार से मामले की शिकायत की है और जांच की मांग उठाई है. वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बीएस पंवार ने छात्रों को भरोसा दिया है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और इस मामले में जांच की जाएगी. अगर इस मामले में एसबी कॉलेज विकासनगर की गलती पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बीएस पंवार ने बताया कि इससे पहले भी छात्रों के साथ खिलवाड़ करने वाले कॉलेजों के खिलाफ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कड़ा एक्शन ले चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.