प्रतापनगर: लंबगांव नगर पंचायत में बुधवार को वार्ड नंबर 2 के सभासद सौरभ रावत के नेतृत्व में छात्रों ने क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका है, इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार से क्षेत्र में 2017 से संचालित आईटीआई को पूर्व की भांति संचालित करने की मांग की है.
दरअसल, छात्रों का आरोप है कि 2017 से संचालित आईटीआई को यहां पर पूर्व की भांति संचालित नहीं किया जा रहा है और यहां के आईटीआई के स्टाफ को अन्यत्र कहीं शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके चलते आईटीआई आज पूर्ण रूप से यहां पर बंद हो गई है. छात्रों की मांग है कि आईटीआई को पूर्व की भांति लंबगांव में संचालित किया जाए.
पढ़े- सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां, निजी वाहन में नेम प्लेट बता रहा रसूख
छात्रों ने कहा कि लंबगांव बेसिक स्कूल की बिल्डिंग के साथ-साथ इसके आसपास की भी कई बेसिक स्कूल की बिल्डिंग खाली पड़ी है. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि वह लंबगांव प्राथमिक विद्यालय कि बिल्डिंग या शेरा प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग पर आईटीआई को पुनः संचालित करें.
पढ़े- कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया
इस दौरान छात्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो छात्रों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. वहीं, नगर पंचायत सभासद सौरभ रावत ने विधायक प्रतापनगर से आईटीआई को पूर्व की भांति संचालित करने की मांग की है.