ETV Bharat / state

Water Problem: कपरोली में पानी की समस्या से छात्र परेशान, खुले में दिशा मैदान जाने को मजबूर - Water Problem

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली, जूनियर हाई स्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपरोली में पानी की समस्या से बच्चे खुले में दिशा मैदान जाने पर मजबूर हैं. राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली के प्रभारी प्रधानाचार्य का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद समस्या जस की तस है. जिससे आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:08 PM IST

पानी की समस्या से छात्र परेशान

टिहरी: जनपद के कीर्तिनगर ब्लॉक के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली, जूनियर हाई स्कूल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपरोली में पेयजल की समस्या से छात्र-छात्राएं परेशान हैं. यहां छात्रों से लेकर शिक्षकों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन व थाली धोने के लिए बच्चों को घर से लायी गई एक बोतल पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है.

स्कूलों में बनी रही पेयजल समस्या: सरकार के जल जीवन मिशन के तहत नल तक पानी पहुंचाने की हकीकत की पोल कपरोली के स्कूल खोल रहे हैं. राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपरोली में अभी तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है. यहां जल जीवन योजना के तहत जो नल ठेकेदार ने लगाये हैं वह भी बिना स्टैंड के भूतल में ही छोड़ दिए गये. जिसमें अगर पानी आएगा भी तो उसका उपयोग नहीं किया जा सकता. यहां तीनों विद्यालयों को मिलाकर कुल डेढ़ सौ से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. जिन्हें स्कूल के समय पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें-Almora News: एक ही स्कूल के 22 छात्रों को बुखार, संक्रमण के चलते विद्यालय तीन दिनों के लिए बंद

खुले में टॉयेलट जाने को मजबूर: स्कूल में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि पानी न होने से वह शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, मजबूरन उन्हें खुले में दैनिक क्रिया कलाप के लिए जाना पड़ता है. जिससे स्कूल के आसपास गंदगी होती है और गंदगी होने से बीमारियां होने का खतरा हर समय बना रहता है. राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली के प्रभारी प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा इस सम्बन्ध में विभाग में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी थी. शिकायत करने के बाद एक दो दिन के लिए पानी आता है और फिर पानी बंद हो जाता है. जिससे स्कूल में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-UTU Exam: स्मार्ट वॉच और ब्लूटूथ की मदद से कर रहे थे नकल, आठ नकलची छात्र पकड़े गए

क्या कह रहे जिम्मेदार: इस सम्बन्ध में जब जल निगम देवप्रयाग से बात की गयी तो सहायक अभियंता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कपरोली ग्राम सभा के मुख्य टैंक में पूरा पानी देते हैं. उसके बाद वह ग्राम सभा द्वारा व जल संस्थान द्वारा संचालित होता है. अगर ऐसी परेशानी है तो वह एक सप्ताह के भीतर इस समस्या को हल कर देंगे.

पानी की समस्या से छात्र परेशान

टिहरी: जनपद के कीर्तिनगर ब्लॉक के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली, जूनियर हाई स्कूल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपरोली में पेयजल की समस्या से छात्र-छात्राएं परेशान हैं. यहां छात्रों से लेकर शिक्षकों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन व थाली धोने के लिए बच्चों को घर से लायी गई एक बोतल पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है.

स्कूलों में बनी रही पेयजल समस्या: सरकार के जल जीवन मिशन के तहत नल तक पानी पहुंचाने की हकीकत की पोल कपरोली के स्कूल खोल रहे हैं. राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपरोली में अभी तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है. यहां जल जीवन योजना के तहत जो नल ठेकेदार ने लगाये हैं वह भी बिना स्टैंड के भूतल में ही छोड़ दिए गये. जिसमें अगर पानी आएगा भी तो उसका उपयोग नहीं किया जा सकता. यहां तीनों विद्यालयों को मिलाकर कुल डेढ़ सौ से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. जिन्हें स्कूल के समय पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें-Almora News: एक ही स्कूल के 22 छात्रों को बुखार, संक्रमण के चलते विद्यालय तीन दिनों के लिए बंद

खुले में टॉयेलट जाने को मजबूर: स्कूल में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि पानी न होने से वह शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, मजबूरन उन्हें खुले में दैनिक क्रिया कलाप के लिए जाना पड़ता है. जिससे स्कूल के आसपास गंदगी होती है और गंदगी होने से बीमारियां होने का खतरा हर समय बना रहता है. राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली के प्रभारी प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा इस सम्बन्ध में विभाग में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी थी. शिकायत करने के बाद एक दो दिन के लिए पानी आता है और फिर पानी बंद हो जाता है. जिससे स्कूल में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-UTU Exam: स्मार्ट वॉच और ब्लूटूथ की मदद से कर रहे थे नकल, आठ नकलची छात्र पकड़े गए

क्या कह रहे जिम्मेदार: इस सम्बन्ध में जब जल निगम देवप्रयाग से बात की गयी तो सहायक अभियंता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कपरोली ग्राम सभा के मुख्य टैंक में पूरा पानी देते हैं. उसके बाद वह ग्राम सभा द्वारा व जल संस्थान द्वारा संचालित होता है. अगर ऐसी परेशानी है तो वह एक सप्ताह के भीतर इस समस्या को हल कर देंगे.

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.